राम ने रावण का लक्ष्मण ने किया मेघनाद का बध


रावण-मेघनाद से युद्घ करते राम-लक्ष्मण


युद्घ क्षेत्र में भ्रमण करता मेघनाद

कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार

* पालिकाध्यक्षा डॉ. सरिता वर्मा का हुआ सम्मान

कोंच। श्री बाल रामलीला समिति प्रताप नगर भुंजरया के तत्वाधान में दशहरा मेले का आयोजन किया गया जिसमें विधर्मी रावण और उसके महान पराक्रमी पुत्र मेघनाद का बध प्रभु राम और लक्ष्मण द्वारा किया जाता है। सबसे पहले लक्ष्मण का मेघनाद से घनघोर युद्ध होता है, मायावी मेघनाद लक्ष्मण पर घातक वाणों से प्रहार कर लक्ष्मण को मूर्छित कर देता है और रामादल में शोक व्याप्त हो जाता है। तब हनुमान जी सुषेण वैद्य के बताए अनुसार संजीवनी बूटी लाकर लक्ष्मण की प्राण रक्षा करते हैं। बाद में लक्ष्मण मेघनाद का बध कर देते हैं। फिर दशग्रीव रावण राम से युद्घ करने के लिये मैदान में आता है और राम-रावण के बीच भयंकर युद्ध होता है जिसमें रावण मारा जाता है। नगर पालिका परिषद् की अध्यक्षा डॉ. सरिता वर्मा को रामलीला के आयोजक मंडल के सदस्य आशु रस्तोगी की पत्नी सविता रस्तोगी ने शॉल ओढा कर सम्मानित किया। अधिवक्ता अंबरीश रस्तोगी ने रामलीला की धुरी रहे यशोदानंदन अग्रवाल को सम्मानित किया। पालिकाध्यक्षा प्रतिनिधि आनंद अग्रवाल, संरक्षक धर्मेंद्र यादव, रुचिर रस्तोगी, अध्यक्ष विशाल गिरवासिया, उपाध्यक्ष हरिओम यादव फटूले, मंत्री माधव यादव, नितिन तिवारी, जहीरुद्दीन, शिवि यादव, अनिरुद्ध तिवारी जिमी, मारुतिनंदन लाक्षकार, कोषाध्यक्ष डॉ. मृदुल दांतरे, नीलू यादव, पवन गौतम, नीरज खरे, पवन दांतरे, आकाश अग्रवाल, रवि गोयल, प्रशांत यादव, सौरभ पुरवार, अभिषेक तिवारी, अरुण वाजपेयी, रामकिशोर पुरोहित ललिया, दीपक मिश्रा, सुभाष बजाज, सुरेश अग्रवाल, राममोहन अग्रवाल, सीताराम अमीन, मुन्नालाल अग्रवाल, रामसहाय सेठ, अशोक बादशाह, नंदराम सोनी, रामदास लाक्षकार, दीपू अग्रवाल, दीपू सकेरे, दीपू सोनी, दीपक दुवे, महावीर सकेरे, राजकुमार गोयल, टोनी प्रशांत मिश्रा, संतोष बिलैया, गौरव अग्रवाल, टिप्पू सकेरे, बीरेंद्र बेहरे, मुन्नू निरजंन, धनु राठौर आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया