बार और बैंच के बेहतर समन्वय से ही मिल सकता है वादकारियों को न्याय-डीजे
बारसंघ के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाते जिला जज अशोक कुमार
सभागार में मौजूद अधिवक्ता व अतिथिगण
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
* बार एसोसियेशन कोंच के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को जिला जज ने दिलाई शपथ
कोंच। बार एसोसियेशन कोंच के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को सोमवार को पद और दायित्व की शपथ दिलाते हुए जिला जज अशोक कुमार सिंह ने कहा कि बधिवक्त और न्याय विभाग एक दूसरे के पूरक हैं और दोनों मेें बेहतर समन्वय से ही वादकारियों को न्याय दिलाया जा सकता है।मथूराप्रसाद महाविद्यालय में सोमवार को अपरान्ह आयोजित शपथ ग्रहण समारोह का शुभारंभ जिला जज अशोक कुमार सिंह द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन से हुआ, तत्पश्चात् कोंच बार के एल्डर्स कमेटी के सदस्यों संतोष अग्रवाल, ओमप्रकाश अग्रवाल प्रथम एवं निर्वाचन के सहयोगियों कमलेश चोपड़ा, पुरुषोत्तमदास रिछारिया सहित तमाम अधिवक्ताओं ने जिला जज सहित सभी मंचस्थ अतिथियों सिविल जज जूनियर डिवीजन पलाश गांगुली, एसडीएम अशोक कुमार, तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा, पालिकाध्यक्षा डॉ. सरिता वर्मा आदि का माल्यार्पण कर स्वागत किया। जिला जज ने सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों अध्यक्ष संजीव तिवारी, बरिष्ठ उपाध्यक्ष अनंतपाल सिंह यादव, उपाध्यक्ष दीपकुमार अग्रवाल, विपिन पटेल, अनिलकुमार श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव राहुल अवस्थी, तेजराम जाटव, मोहम्मद शहजाद सिद्दीकी, कोषाध्यक्ष शशिदेवी मिश्रा, कार्यकारिणी सदस्यों रामकुमार खरे, रमेशचंद्र गौतम, अशोकसिंह चौैहान, किशोरीसिंह, रामबाबू निरंजन, असित मिश्रा, दिनेश तिवारी, नारयणदास गुप्ता को पद एवं दायित्व की शपथ दिलाई। चुनाव अधिकारी द्वय केके श्रीवास्तव, जितेन्द्रसिंह गुर्जर ने सभी पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए। स्वागत गीत वीरेन्द्र त्रिपाठी ने प्रस्तुत किया। संचालन पूर्व बारसंघ अध्यक्ष ओमशंकर अग्रवाल ने किया। इस दौरान जिला सचिव सुधीर मिश्रा, उदयशंकर द्विवेदी, विनोद अग्निहोत्री, राजेन्द्र शर्मा, हल्केसिंह बघेल, प्रदीप दीक्षित, छोटू टाइगर, ममतासिंह कुशवाहा, हरिश्चंद्र तिवारी, डॉ. केदारनाथ सिमिरिया, शिवकुमार निरंजन, अरुण वाजपेयी, सिद्घांत शिरोमणि सीरौठिया, योगेेन्द्र अरूसिया, नगर संघ चालक नरोत्तमदास, केशव बबेले, राजकुमार गोयल, राकेश तिवारी, राजेश निरंजन तमाम अधिवक्त मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें