कोंच संक्षिप्त समाचार....
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
व्यापार संगठन के अध्यक्ष ने मांगे वोट
कोंच। राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के नगर अध्यक्ष संदीप अग्रवाल ने स्नातक क्षेत्र से एमएलसी प्रत्याशी अमित गुप्ता को साथ लेकर वोट मांगे। जवाहर नगर, लाजपत नगर, तिलक नगर व रामगंज बाजार में व्यापारियों से संपर्क किया और प्रत्याशी को जिताने की अपील की। विनोद गुप्ता, केके गहोई, राकेश मित्तल, मनोज राठौर, वैभव अग्रवाल, वीरू वर्मा, निखिल गिरवासिया, आशु दीक्षित अदि रहे।
संघ के वरिष्ठ स्वयंसेवक का हुआ निधन
कोंच। संघ के वरिष्ठ स्वयंसेवक एवं नगर में विद्या भारती द्वारा संचालित कई विद्यालयों के संस्थापक व यहां होने बाले सामाजिक, रचनात्मक व धार्मिक कार्यक्रमों में अपना जीवन समर्पण कर देने बाले गांधीनगर निवासी 80 बर्षीय ब्रजमोहन तिवारी का सोमवार की सुबह उपचार के दौरान झांसी में निधन हो जाने पर नगर में शोक व्याप्त हो गया है। उक्त दु:खद खबर सुनकर तमाम नगरवासियों ने उनके आवास पर पहुंचकर दु:खी परिजनों को सांत्वना दी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें