कन्याओं ने कार्तिक पूर्णिमा पर किया महा का अंतिम स्नान और यमुना नदी में किया दीपदान
वीरेन्द्र सिंह सेंगर
जुहीखा औरैया। कार्तिक माह सभी माह में अति महत्वपूर्ण और विशिष्ट तम माह में माना जाता है क्योंकि इस माह में लगातार कन्याएं स्नान करती हैं और भोले बाबा के मंदिर में जाकर के पूजा-अर्चना करती हैं और कहते तो यह है कि इस माह में जो भी भक्तगण स्नान कर दीप दान करता है वह दीर्घायु और प्राप्त करने के भागीदारी होते हैं क्योंकि आज कार्तिक पूर्णमासी का दिन है आज के दिन जो भी कन्याएं पूरे माह स्नान करतीं हैं वो आज कार्तिक पूर्णिमा पर अंतिम स्नान कर पूजा अर्चना कर दीपदान करती हैं तथा भगवान भोले शंकर भोलेनाथ से अपने योग्य पर और अपने जीवन की उज्जवल भविष्य के लिए कामना करतीं हैं इसी के क्रम में आज पंचनद धाम की पांच नदियों के संगम पर कन्याओं ने दूर दूर से यमुना नदी में स्नान कर दीपदान किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें