सीतानाथ मंदिर में विधि विधान से हुआ तुलसी-सालिग्राम विवाह


तुलसी-सालिग्राम परिणय संपन्न कराते विद्वान ब्राह्मïण

कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार

* भगे नेेत्रों के साथ विदा किया तुलसी जी को

कोंच। कार्तिक मास की चतुर्दशी जिसे वैकुंठी चतुर्दशी भी कहा जाता है, को मंदिर श्री सीतानाथ में बड़े ही धूमधाम के साथ तुलसी-सालिग्राम का विवाह संपन्न कराया गया। इस अवसर पर कार्तिक स्नान करने वाली महिलाओं ने विवाह की सभी रस्मों को पूरा करते हुए बड़े भावुक मन से तुलसी जी की विदाई की। बारात लेकर बराती दूल्हा सालिग्राम के साथ श्री सीतानाथ मंदिर पहुंचे जहां तुलसी जी के पक्ष की महिलाओं ने द्वारचार के साथ बारातियों का स्वागत किया। उपस्थित सखियों ने मंगल गीत गाए, टीका, चढ़ावा आदि कार्यक्रम संपन्न कराए गए। इस दौरान यजमान मंदिर के पुजारी जयगोविंद मिश्रा व उनकी पत्नी मालती मिश्रा ने कन्यादान किया। वैवाहिक कार्यक्रम पं. लल्लूराम मिश्रा, संजय रावत, मुकेश तिवारी, नवनीत मिश्रा शास्त्री, संदीप शंडिल्य आदि ने वैदिक रीति से कराए। संग्रह अमीन राजपाल सिंह कुशवाहा, भानु प्रताप सिंह कुशवाहा, अनुज मिश्रा, पंकज तिवारी, विनीत मिश्रा, प्रेमलता, सीमा, पूनम मिश्रा, मीरा गुप्ता, मीरा सोनी, गुड्डी देवी, मोहिनी कुशवाहा, सविता मिश्रा, मीरा मिश्रा, माया मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया