गौ रक्षा विभाग गौशाला का किया निरीक्षण, मिली खामियां
मनोज कुमार शिवहरे के साथ दीपक गुप्ता की रिपोर्ट
गोरक्षा विभाग के कार्यकारिणी सदस्य सहित ग्रामीण जनों ने कार्यवाही किये जाने की की मांगउरई जालौन। गौ रक्षा विभाग के जिला कार्यकारिणी सदस्य प्रदीप गुप्ता व वीरेंद्र राजपूत ने ग्राम रिरूआ में स्थित गौशाला का औचक निरीक्षण किया जिसमें विभिन्न प्रकार की खामियां पायी गयी। जिस पर उनहोने कड़ी नाराजगी व्यक्त की और गौ रक्षा गांव के कारण सदस्यों सहित ग्रामीण जनों ने गौशाला संचालक सहित ग्राम प्रधान व सचिव के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की मांग की।
जहां एक और योगी सरकार द्वारा गौशाला में गायों की सुरक्षा किये जाने को लेकर रुपयों को पानी की तरह बहा जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर जनपद में गौशाला में गायों की स्थिति ठीक समझ में नहीं आ रही है। कुछ गौशालाओं को छोड़ दें तो अधिकांशतया गौशालाओ में गायों को न तो खाने पीने की व्यवस्था की जा रही है। तो वहीं शीत लहर के चलते उनकी सुरक्षा के ना तो कोई इंतजाम किया गये हैं। ऐसा ही एक मामला ग्राम रिरूआ में निरीक्षण के दौरान पाया गया जहां गायों के खाने के लिए न तो भूसे आदि की पर्याप्त व्यवस्था थी और गायों को पानी पीने के लिए मटमैला पानी दिया जा रहा था तो वही गौशाला के आसपास जानवरों के अस्थि पंजर पाये गये। इस पर उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत में बताया कि गौशाला की स्थिति ऐसी बनी रहती है उनके लिए न तो खाने पीने की व्यवस्था की जाती है जिसके चलते यह गौशाला के जानवर खुले में घूमकर किसानों की फसलों को बर्बाद कर रहे है। इस पर गौ रक्षा विभाग के कार्यकारिणी सदस्य प्रदीप गुप्ता व वीरेन्द्र राजपूत सहित अन्य ग्रामीणजन अर्जुन राजपूत, अजय राजपूत, शत्रुघ्न राजपूत, विजय राजपूत, बब्लू राजपूत, अनुज महाराज, संदीप विश्वकर्मा, कपिल राजपूत, जीतेन्द्र राजपूत, कृपाल, राकेश बाबू, बल्लू राजपूत, रोहित राजपूत सहित ग्रामीण जनों ने ध्यान प्रधान महेंद्र राजपूत व सचिव जितेंद्र वर्मा के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की मांग अधिकारियों से की है। जब संदर्भ में ग्राम प्रधान महेंद्र राजपूत से बात की गई तो ग्राम प्रधान ने कहा कि अभी तक टेंडर पास न होने की वजह से व्यवस्था नहीं की गई थी लेकिन अब टेंडर पास हो गया है और अब जल्द ही व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से कर दिया जायेगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें