कृष्ण की लीलाओं का वर्णन करना बहुत ही मुश्किल








पूजन करती महिलाओं की फोटो

मऊरानीपुर से रवि परिहार की रिपोर्ट
मऊरानीपुर। द्वापर युग में जन्मे भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं का वर्णन करना बहुत ही मुश्किल है। जिनकी लीलाओं ने कई लोगों के जीवन का उद्धार किया है। इसी में से एक लीला उनकी कार्तिक मास की भी है। जिस महीने में महिलाओं द्वारा गोपियाँ बनकर एक माह तक भगवान श्री कृष्ण की पूजा करती है और पूर्णिमा को महिलाओं के भाइयो द्वारा कार्तिक मास का व्रत तुड़वाया जाता है। जानकारी के अनुसार द्वापर युग में भगवान श्री कृष्ण द्वारा पनघट पर स्नान करने वाले गोपियों के साथ अठखेलियां की जाती थी। साथ ही  द्वापर युग में भगवान श्री कृष्ण ने कहा था कि जो महिलाएं कलयुग में कार्तिक मास में मेरी भक्ति करेंगे मैं उनके जीवन के कष्टों को खत्म कर दूंगा। इसी के महत्व को मानते हुए बुंदेलखंड के मऊरानीपुर में भी कार्तिक मास में महिलाएं भगवान श्री कृष्ण की पूरे 1 माह तक विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करती है । और पूर्णिमा को अंतिम दिन कार्तिक स्नान कर रही महिलाओं ने अपने भाइयों को बुलाकर विधि विधान के साथ कार्तिक का व्रत समाप्त करते हैं। यह व्रत वाकई में बहुत ही कठिन व्रत माना गया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया