गुरु नानक देव का 551 प्रकाश पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
गुरु नानक का जन्मोत्सव मनाते हुए फोटो
मऊरानीपुर से रवि परिहार की रिपोर्ट
मऊरानीपुर झाँसी। मऊरानीपुर में गुरु नानक देव जी का 551 वा प्रकाश पर्व गुरु नानक दरबार कारस देव मंदिर के पास मोहल्ला अल्याई में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। जिसमें सुबह 8:00 बजे प्रभातफेरी निकाली गई। और 10:00 से 12:00 तक श्री सुखमनी साहब का पाठ किया गया। और शाम 4:00 बजे से लंगर किया गया। रात्रि के समय गुरु नानक देव जी का जन्म उत्सव मनाया गया। इस मौके पर नितिन लालवानी, कृष्ण गोपाल लालवानी ,मोनू सिंधी, लक्ष्मण नागबानी, विपुल लालवानी, मनोहर हेमलानी ,सोनू अरोरा, बब्बू सहगल, दिनेश सहगल ,रोमा लालवानी, पूनम लालवानी, राखी नागवाणी, निशा हेमलानी,भाविका हेमलानी, वाला आदि मौजूद रहे। इस दौरान सभी लोगों द्वारा पालिका अध्यक्ष हरिश्चंद्र को शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें