गुरू नानक जी की जयंती धूमधाम से मनायी गयी

मनोज कुमार शिवहरे के साथ दीपक गुप्ता की रिपोर्ट उरई(जालौन)। गुरू नानक जी की जयंती राठ रोड उरई स्थिति गुरूद्वारे में सिक्ख समुदाय द्वारा गत वर्षों की भांति इस वर्ष बडी़ धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर गुरूद्वारा में कीर्तन, भजन व शबद आदि धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराये गए। प्रार्थना सभा व प्रभात फेरी शासन की गाइड लाइन का पालन करते हुए निकाली गयी।उपरोक्त कार्यक्रम एक सप्ताह पूर्व से आयोजित किए जा रहे थे। कार्यक्रम समापन के बाद इस वर्ष लंगर का आयोजन न करके लंच पैकेट का प्रसाद वितरित किया गया। गुरू नानक जी की जयंती पर प्रमुख रूप से सरदार आज्ञा सिंह, सरदार तरनजीत सिंह, सरदार हरजीत सिंह, सरदार हरदीप सिंह, सरदार रणजीत सिंह, यशराज सिंह, हर्षमीत सिंह,आदि सैकड़ों सिक्ख बन्धुओं ने भाग लिया।