त्योहारों को देखतेे हुए खास चौकसी बरतें-सीओ


कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार 
*सीओ कोंच ने सर्किल के सभी थाना प्रभारियों को दिए कड़े निर्देेश
कोंच। सीओ कोंच राहुल पांडे नेे गुरुवार को सर्किल के सभी चारों थानों की पुलिस को जता दिया है कि त्योहारों केे मद्देेनजर इलाके पर खास चौकसी बरतें और बाजारों आदि में लगातार गश्त करते रहेेे ताकि किसी भी प्रकार की अराजक घटना की आशंका को नकारा जा सके। उन्होंनेे कोविड को लेकर भी जरूरी दिशा निर्देश दिए। सीओ पांडे ने सर्किल के कोतवाली कोंच, थाना एट, कैलिया और नदीगांव के प्रभारियों के साथ अलग अलग बैठकें कर पुलिसिंग का पाठ पढाया। लंबित विवेचनाएं शीघ्र निपटाने के निर्देेशों के साथ उन्होंनेे इलाकों की शांति व्यवस्था के बाबत जानकारी कर निर्देश दिए कि सक्रिय अपराधियों की गतिविधियों पर पैनी निगाह रखेें और उनके खिलाफ जरूरी कार्रवाई करें। उन्होंनेे निर्देेश दिए कि त्योहारों के मद्देनजर बिशेष चौकसी बरतें क्योंकि बाजारों मेें त्योहारी भीड़ ज्यादा हैै और मौैके का फायदा अराजक तत्व उठा सकते हैं। ऐसेे मेें बाजारों और इलाके की रिहायशी बस्तियों मेें लगातार गश्त करतेे रहेें। उन्होंनेे बीट का महत्व समझाते हुए थाना प्रभारियों को निर्देेश दिए कि जिन बीट सिपाहियों की बीट बुकें कंपलीट न हों उन्हें कंपलीट कराएं और उन्हेें आदेशित करेें कि अपनी अपनी बीट की छोटी सेे छोटी जानकारी उसमें दर्ज करेें। उन्होंने कोविड को लेकर भी निर्देेश दिए। इस दौैरान कोतवाल इमरान खान, कैलिया एसएचओ जेपी पाल, एट से थानेदार सर्वेशकुमार, अभिषेक सिंह आदि मौजूद रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया