शांति व सोशल डिस्टेश के साथ मना बारावफात का पर्व


संजय गुप्ता, सियाराम शिवहरे, भोला पाठक, नीलकमल, विपिन की रिपोर्ट

*एसडीएम सीओ ने किया व्यवस्थाओं का निरीक्षण

*माहौल बिगाड़ने वाले मीडीया व प्रशासन पर आरोप लगा रहे युवक को पत्रकारो ने दिया सटीक जवाब

ईटों (जालौन)- गोहन थाना क्षेत्र के ग्रामों में वारावफात का पर्व शांति पूर्वक मनाया गया! लोगों द्वारा सामाजिक दूरी का ध्यान रखा गया! थाना गोहन ईंटों चौकी स्टाफ़ द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए! उपजिलाधिकारी माधवगढ़ शालिगराम व क्षेत्राधिकारी माधवगढ़ वीरेंद्र श्रीवास्तव द्वारा नमाज के समय ग्राम अजीतापुर सहित कई ग्रामों का भ्रमण किया गया और सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया! वार्ता में क्षेत्राधिकारी ने बताया कि लोगों को सामाजिक दूरी बनाए रखने का निर्देश दिया गया है! शांतिपूर्वक नवाज संपन्न हो चुकी है!

 

लोगों द्वारा त्यौहार के मद्देनजर अच्छी सजावट की गई है! रात्रि में होने वाली तकरीर में भी सामाजिक दूरी बनाए रखने का निर्देश दिया गया है! बारावफात  इस्लाम धर्म का खुशी का पर्व  है!  इस मौके पर  ग्राम अजीतापुर अब्दुल्लापुर हमीदपुर रमानीपुर रसूलपुर कुतुबपुर जैतपुर सरावन बदनपुरा चाकी  आदि ग्रामों  में  लोगों द्वारा काफ़ी अच्छी सजावट की गई! कोरोना काल के कारण  कहीं पर विस्तृत जुलूस नहीं निकाला गया! युवाओं द्वारा 20-20 लोगों की टोली बनाकर सोशल डिस्टेश के साथ जुलूस निकालकर पर्व की रस्म अदायगी की गई! जैसा कि वर्तमान समय में संकीर्ण मानसिकता के लोगों  द्वारा  धर्मवाद के नाम पर लोगों पर आरोप लगाकर अन्य लोगों को बहकाया जाता हैं!


कुछ ऐसा ही वाकया तब हुआ जब ग्राम में पत्रकार बंधु  सजावट को कवरेज करने पहुंचे! वहां पर एक युवक द्वारा  यह कहा गया कि  तुमने नव दुर्गा, दशहरा की फोटो खींची थी जो यहां फोटो खींचने आए हो!  तब पत्रकारों द्वारा माहौल बिगाड़ने वाले एसे युवक को बताया गया कि कोरोना काल में ही मोहर्रम, होली, रक्षाबंधन, ईद का पर्व पड़ा है! हर पर्व पर पत्रकारो द्वारा बिना भेदभाव के कवरेज की जा रही है और आगे भी निष्पक्ष तौर पर की जाएगी!  हम सभी अपने पत्रकारिता के कर्तव्य को जानते हैं  और उसे बखूबी निभाते हैं!  हम लोगों द्वारा  रक्षाबंधन, दशहरा की कवरेज भी की गई तो  मोहर्रम व बारावफात की भी! अगर आपने मोहर्रम के समाचार देखे होते तो यह नहीं कहते! पहले सभी त्यौहार के समाचार पढ़ो तब पत्रकार व प्रशासन पर आरोप लगाना! अपने मन में स्थित तुच्छ छोटी  बिना जानकारी की सोच को निकाल दो! तब वहां कुछ बड़े लोगों ने बताया  कि इनका काम ही माहौल बिगाड़ना है! यह नहीं जानते कि यहां क्षेत्र  के ग्रामों में  भाईचारा आज भी कायम है! अगर यह यहाँ रहे होते और खबर पढ़ते होते तो यह नहीं कहते! इस मौके पर थानाध्यक्ष गोहन राजीव  कुमार बैस ईटों चौकी इंचार्ज अतुल राजपूत एसआई जय वीर सिंह एसआई वंशराज यादव एसआई कृष्ण नारायण एसआई अनिल यादव सहित पुरुष व महिला कांस्टेबल उपस्थित रहे!

 

 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया