सेन्टमेरी में फादर इसहाक जेकब के 26 वें बलिदान दिवस पर स्मृति चिन्ह व छात्रवृत्ति पाकर मेधावियों के चेहरे खिल गये
मंडल ब्यूरो बीरेंद्र सिंह सेंगर
इटावा। सेन्टमेरी इन्टर कालेज संस्था के प्रति समर्पित और बच्चों की जान की खातिर अपने जीवन का बलिदान देने वाले फादर इसहाक जेकब के त्याग और समर्पण के भाव का अनुसरण करके ही सेन्टमेरी कालेज निरन्तर प्रगति पथ पर अग्रसर है। यह उद्गार सेन्टमेरी इन्टर कालेज में फादर इसहाक जेकब के 26वें वार्षिक बलिदान दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे सेन्ट थामस मेडिकल एन्ड एजूकेशनल सोसायटी के प्रेसीडेंट फादर थामस इजिकाड ने व्यक्त करते हुए कहा कि आज ही के दिन 29 अक्टूबर 1994 को सेन्टमेरी के फादर इसहाक जेकब ने एक हादसे के दौरान बच्चों को बचाने की खातिर अपने प्राणों की आहुति दी थी।उनके इसी त्याग और समर्पण के भाव से प्रेरित होकर सेन्टमेरी परिवार बच्चों को निखारने में दिनरात एक किए रहता है।सेन्टमेरी कालेज के टीचर्स,बच्चों और अभिभावकों की मेहनत और लगन के कारण ही सीबीएसई के हाईस्कूल व इन्टर के परीक्षा परिणाम में बच्चे नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि फादर थामस इजिकाड, प्रिंसिपल फादर जोबी जोसेफ मेनेजर फादर बिन्सन,वाइस प्रिंसिपल सिस्टर नव्या व हैड मिस्ट्रेस सिस्टर मरली ने इन्टर की कामर्स टापर रोजलिन्ड अगेस्टिन 98.4 प्रतिशत अंक को स्मृति चन्ह व 5001रू.की फादर इसहाक मेमोरियल स्कालरशिप,निमित छुगानी 97.2 प्रतिशत को स्मृति चिन्ह व 3001 रू. की स्कालरशिप व इन्टर साइंस की टापर दीक्षा कुमारी 96.6 प्रतिशत को फादर इसहाक जेकब स्कालरशिप 2001 रू.के साथ हिन्दी में सर्वाधिक 97 अंक प्राप्त करने पर मंजू अग्रवाल मेमोरियल स्कालरशिप 1100 रुपये व कालेज की वरिष्ठ शिक्षिका उमा यादव ने हिन्दी में सर्वाधिक अंक आने पर दीक्षा कुमारी को 500 रुपये देकर पुरस्कृत किया।इसी क्रम में इन्टर के मेधावियों ईशू चौधरी 95.8,अभीष्ट दीक्षित 95.6 प्रतिशत (जी एडवांस में श्रेष्ठता सूची के आधार पर एनआईटी कुरुक्षेत्र में चयनित होने पर अभीष्ट को सभी ने विशेष रूप से बधाई दी), तान्या त्रिपाठी 95.2,दिव्यान्शु राजपूत 95,ध्रुव गुप्ता 95 प्रतिशत,कनिष्का यादव 94.8 अपूर्वा वर्मा 94.4,सन्ध्या 94.4,यश त्रिपाठी 94.4, यथार्थ राना 94.2,अमन अग्निहोत्री 93.8,लक्ष्य सिंह 93.8,शुभम कुमार 93.8, प्रियांशु यादव 93.8 प्रतिशत गरिमा यादव 93.6,सूर्यान्शी पाठक 93.6,सूजल जैन 93.6 प्रतिशत,अमन पाल 93 प्रतिशत,अनुष्का गुप्ता 92.8, भावना यादव 92.6,तजीमा खानम 92.2,अरिहंत कुलश्रेष्ठ 92 प्रतिशत,सिद्धांत गुप्ता 91.4,आकाश तिवारी 90.8 व शिखर गुप्ता को 90.4 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।सीबीएसई हाईस्कूल 2020 के टापर आयुष पाल 98.6,माही अग्निहोत्री 98.4 आर्यन यादव 98,खुशी बाजपेयी 97.6 व मान्या श्रीवास्तव को 97.6 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।विदित हो कि सीबीएसई हाईस्कूल 2020 के परीक्षा परिणाम में सेन्टमेरी के 98 मेधावियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर संस्था को गौरवान्वित किया था।
सेन्टमेरी में आयोजित फादर इसहाक जेकब के 26वें वार्षिक बलिदान दिवस की शुरुआत प्रार्थना सभा से हुई।सीनियर टीचर सनी पी एम ने वेलकम स्पीच दी।अतिथियों ने दीप प्रज्वलित किया।सेन्टमेरी के बच्चों ने अतिथियों को बुके देकर स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि फादर थामस इजिकाड ने विनीत लाल व उनकी टीम द्वारा सम्पादित सेन्टमेरी कालेज की एनुअल मैगजीन "मरीना" का अनावरण किया।कालेज की शिक्षिकाओं भूमिका अग्रवाल,वर्निता व जयश्री द्वारा गाये गीत "तूं प्यार का सागर है,तेरी इक बूंद के प्यासे हम" ने सभी का मन मोह लिया।शिक्षिका दीपाली सक्सेना ने पवित्र ग्रन्थ गीता, शिक्षिका इम्बिशात मंसूर ने पवित्र ग्रन्थ कुरान व सोम्या सेबस्टियन ने पवित्र ग्रन्थ बाइबिल में दिये उपदेशों पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम का संचालन जैकब चाको ने किया।अन्त में शिक्षक विनीत लाल ने आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर मेधावी छात्र छात्राओं के साथ टापर्स बच्चों के पेरेंट्स व टीचर्स उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें