सराहनीय कार्य साइबर क्राइम को मिली सफलता बैंक से ठगी लोगो के रुपये दिलाये
रिपोर्ट मनोज शिवहरे
माधौगढ जालौन। साइबर क्राइम टास्क फोर्स जालौन ने ऑनलाइन फ्राड से खाते से निकले पैसे वापस कराकर पीडितों के चहरे पर लौटाई मुस्कान। पिछले काफी दिनों से लोंगों के बैंक खाते से मोबाइल नम्बर पर बैंक सम्बन्धी विवरण पूंछकर व एटीएम बदल कर खाते से पैसा निकालने की शिकायत एवं प्रार्थना पत्र प्राप्त हो रहे थे इन प्रार्थना पत्रों पर पुलिस अधीक्षक जालौन डॉ0 यशवीर सिंह(IPS) के निर्देशन में साइबर क्राइम टास्क फोर्स द्वारा साइबर ठगी में व्यक्तियों के बैंक खाते से निकली नकदी को त्वरित कार्यवाही कराते हुये सम्बन्धित व्यक्तियों के खाते में कुल 5,51,145/- रूपये (पांच लाख इक्यावन हजार एक सौ पैतांलिस रूपये) वापस कराकर पीडितों के चेहरे पर खुशी की मुस्कान लौटाई एवं साइबर ठगी के पीडितों को व जनता के अन्य व्यक्तियों को भविष्य में कभी भी बैंक सम्बन्धी जानकारी जैसे सीवीवी न0,एटीएम कार्ड न0 ओटीपी एवं लॉटरी जैसे आने वाली फर्जी काल ,ऑडियो व विडियो, नौकरी लगवाने के झांसे में न फंसे तथा किसी भी व्यक्ति से उपरोक्त जानकारी साझा न करें तथा उक्त घटना घटित होने पर तुरन्त साइबर क्राइम टास्क फोर्स को सूचित करने हेतु विभिन्न माध्यमों से जागरूक किया जा रहा है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें