रोड किनारे से शांति पूर्वक अतिक्रमण हटाया गया


मऊरानीपुर से रवि परिहार  की रिपोर्ट  
मऊरानीपुर.झांसी खजुराहो हाईवे पर चल रहे राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण के काम में मऊरानीपुर तहसील के अंतर्गत आने वाले गांव बंगरा तेजपुरा धनाई जावन सकरार तक रोड किनारे मुआवजा लेकर भी अतिक्रमण किए हुए ग्रामीणों के घरों को आज मऊरानीपुर उपजिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव एवं पीएनसी कंपनी के अधिकारियों के द्वारा भारी पुलिस बल की मौजूदगी में हटाया गया। इस दौरान पीएनसी कंपनी की बड़ी.बड़ी जेसीबी मशीन एवं एलएनटी मशीन के माध्यम से घरों को तोड़ा गया। इस दौरान चार थानों की पुलिस जिसमें थाना उल्दन थाना सकरार थाना बरुआसागर एवं थाना टहरौली की पुलिस मौके पर मौजूद रही। समाचार लिखे जाने तक रोड किनारे से शांति पूर्वक अतिक्रमण हटाया गया। किसी भी प्रकार का कोई अशांति अराजकता नहीं फैली। इस संबंध में उपजिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव ने बताया कि  कई महीनों पहले मुआवजा लेकर भी कुछ ग्रामीणों ने घरों को खाली नहीं किया था। जिसके चलते आज यह कार्यवाही करनी पड़ रही है। इस कार्यवाही के दौरान ग्रामीणों का पूरा सहयोग प्राप्त हो रहा है। इस दौरान एल आई यू के अधिकारी के पी एल यादव हर गतिविधि पर नजर बनाए रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया