पंचायत में मनरेगा योजना के अंतर्गत निर्मित बकरी आश्रय स्थल का किया गया भौतिक सत्यापन
मऊरानीपुर से रवि परिहार की रिपोर्ट
मऊरानीपुर । मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशानुसार डीपीआरओ जगदीशराम गौतम ने ग्राम पठा में कराए गए विकास कार्यो का सोमवार को सत्यापन कर ग्रामीणों से योजनाओं के बारे में जानकारी ली। पंचायत में मनरेगा योजना अंतर्गत निर्मित कराये गये बकरी आश्रय स्थल का भौतिक सत्यापन किया गया। जिसमें शकुनदेवी पत्नी रामलालए किशोरी पुत्र छन्नूलालए गयादीन पुत्र मातादीन के बकरी आश्रय केंद्र का निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही सामुदायिक शौचालयए आंगनवाड़ी केंद्रए तालाब गहरीकरण सहित अन्य विकास कार्यो के साथ गांव में कराई गई वॉल पेंटिंग को जिला पंचायत राज अधिकारी ने सहायना करते हुए गांव के अवशेष कार्यो को जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए। इस दौरान प्रधान जयंती देवी श्रीवासए सचिव इंद्रविजय गौतमए ग्राम रोजगार सेवक संतोष कुमारए ओमप्रकाश श्रीवासए प्यारेलालए भूपतए राजेश राजपूतए परमलाल श्रीवासए महेंद्रए अरविंद श्रीवास आदि ग्रामीणजन मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें