लंका विजय कर अयोध्या लौटे प्रभु राम का घर घर हो रहा स्वागत
राम, लक्ष्मण, जनकनंदिनी, भरत और रिपुदमन की आरती उतारते पोद्दार परिवार के सदस्य
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
कोंच। कोंच की ऐतिहासिक रामलीला के जारी 168वें महोत्सव में श्रीराम राज्याभिषेक से पूर्व ‘अयोध्या’ रूपी कोंच नगर में प्रभु राम का घर घर स्वागत का सिलसिला लगातार जारी है। प्रभु राम द्वारा लंकेश दशग्रीव सहित राक्षसी प्रवित्तियों के किए गए संहार और धर्म की स्थापना की खुशियां नागरिक राम, लक्ष्मण, जानकी, भरत और रिपुदमन की आरती पूजा करके मना रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार की रात पांचों सजीव श्रीविग्रह रामलीला मंत्री संजय सोनी के आवास ‘पोद्दार भवन’ पर ढोल नगाड़ों के साथ पहुंचे जहां उनका भव्य स्वागत किया गया और तिलक कर आरती उतारी गई। इस दौरान रामलीला संचालित करने बाली मातृसंस्था धर्मादा रक्षिणी सभा के अध्यक्ष गंगाचरण वाजपेयी, मंत्री मिथलेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष नवनीत गुप्ता, रामलीला समिति के अध्यक्ष प्रतीक मिश्रा, उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम दास रिछारिया, उपमंत्री राहुल तिवारी, सह कोषाध्यक्ष नितिन अग्रवाल, अभिनय विभाग के अध्यक्ष रमेश तिवारी, मंत्री डॉ. मृदुल दांतरे, अतुल चतुर्वेदी, अतुल शर्मा, संजय सिंघाल, अभिषेक रिछारिया, वीरेंद्र त्रिपाठी, जयप्रकाश सोनी, शैलेष सोनी, सुधीर सोनी, सभासद अमित यादव, पवन अग्रवाल, लोकेंद्रप्रताप सिंह, पूर्व सभासद संजय सोनी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
श्रीराम राज्याभिषेक आज
कोंच। धर्मादा रक्षिणी सभा द्वारा संचालित कोंच रामलीला के 168वें महोत्सव में 30 अक्टूबर शुक्रवार को ठीक मध्य रात्रि 12 बजे रामलीला रंगमंच पर श्रीराम राज्याभिषेक संपन्न होगा। उक्ताशय की जानकारी रामलीला समिति के अध्यक्ष प्रतीक मिश्रा एवं मंत्री संजय सोनी ने देते हुए रामलीला प्रेमियों से आग्रह किया हैै कि कोविड नियमों का पालन करते हुए अनूठे श्रीराम दरबार की झांकी का दर्शन करें। इसी अंतिम प्रस्तुति के साथ रामलीला महोत्सव का अवसान हो जाएगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें