कुलपति द्वारा निर्माणाधीन पाॅच सौ बेडेड् सुपर स्पेशियलिटी सेन्टर का निरीक्षण
सैफई इटावा। उ0प्र0 आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डा0 राजकुमार ने प्रतिकुलपति डा0 रमाकान्त यादव, कुलसचिव सुरेश चन्द्र शर्मा तथा प्रशासन व अनुरक्षण विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विश्वविद्यालय के अधीन निर्माणाधीन 500 बेडेड् सुपर स्पेशियलिटी सेन्टर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 500 बेडेड् सुपर स्पेशियलिटी सेन्टर के कार्यदायी संस्था उ0प्र0 राजकीय निर्माण निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर आरपी सिंह के अलावा विश्वविद्यालय के सहायक अभियन्ता केपी सिंह आदि उपस्थित रहे। 500 बेडेड् सुपर स्पेशियलिटी सेन्टर के निरीक्षण के दौरान कुलपति डा0 राजकुमार ने सुपर स्पेशियलिटी सेन्टर के निर्माण में हो रही प्रगति का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने सुपर स्पेशियलिटी सेन्टर में बन रहे विभिन्न ब्रांचों में मानक के अनुरूप कार्य न होने पर असंतोष जाहिर किया। उन्होंने कार्यदायी संस्था उ0प्र0 राजकीय निर्माण निगम के अधिकारियों को चेताया कि सभी निर्माण कार्य निर्धारित मानको के साथ मरीजों की सुविधा के अनुरूप होने चाहिए। उन्होंने इस दौरान निर्माण कार्य में प्रयोग हो रही सामग्रियों का भी अवलोकन किया तथा सम्बन्धित कार्यदायी संस्था उ0प्र0 राजकीय निर्माण निगम के अधिकारियों को सुपर स्पेशियलिटी सेन्टर का काम समय से पूरा करने का निर्देश दिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें