किसान पर कहर, आग ने तीन परिवारों को घरों से किया बेघर
रिपोर्ट मनोज कुमार शिवहरे
माधौगढ जालौन। कभी अतिवृष्टि तो कभी सूखा किसान की मुश्किलें बढ़ा देता है, लेकिन उदोतपुरा के एक किसान की तो घर में रखी बाजरा तथा गेहूं की फसल आग में जलकर खाक हो गई। फसल में आग लगने से किसान के घर खाने के लाले पड़ गए हैं। अब इस बार अनाज बेचना तो दूर अब उसे घर के लिए भी बाजार से अनाज खरीदना पड़ेगा। मिली जानकारी के अनुसार रामपुरा थानांतर्गत ग्राम उदोतपुरा में किसान समर सिंह पुत्र मोहर सिंह के घर में रखे पा॓च कुन्टल गेहूं तथा दो कुन्तल बाजरा बर्तन कपड़े तथा चार हजार नगदी जेबर आदि जल कर खाक हो गया घटना आज गुरुवार अपरान्ह बारह बजे की है वहीं पड़ोस में में राम प्रभू पुत्र कन्ही के घर में भी गेहूं बाजरा बर्तन कपड़े सब जल कर स्वहा हो गये वहीं सुरजीत पुत्र देवसिह का भी सब कुछ जल कर खाक हो गया लोगों ने बड़ी मस्कत के बाद आग पर काबू पाने में कामयाब हुएआग लगने का कारण अभी स्पस्ट नहीं हो पाया है जब तक फायबब्रगेड आती तब तक सब कुछ जल कर खाक हो चुका था। आग बुझने के दो घंटे बाद फायब ब्रिगेड जगम्मनपुर तक पहुंची जगम्मनपुर से बापस हो गई। बताया जाता है कि जिस समय घरों में आग लगी उस वक्त किसान खेतों में काम करने गए हुए थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें