ग्रामीणो ने अधिकारियों से की विद्युत मीटर की शिकायत... निस्तारण पैंडिंग


मऊरानीपुर से रवि परिहार की रिपोर्ट     


मऊरानीपुर. लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व ग्राम घाटकोटरा लगाए गये ठेकेदार द्वारा घटिया मानक के विद्युत मीटर व एम सी बी खराब होने से लगभग चार दर्जन परिवार को लालटेन जैसी विद्युत रोशनी में रहने को मजबूर हैं।जानकारी के अनुसार मऊरानीपुर तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम घाटकोटरा के एक दर्जन से अधिक  ग्रामीणों ने जिलाधिकारी झांसी को भेजे गए एक प्रार्थना पत्र में बताया ग्राम घाट कोटरा  लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व विद्युत कनेक्शन किये गये थे।जिसमें सभी कनेक्शन धारियों के घर के बाहर विद्युत मीटर लगाए गये थे। लेकिन विद्युत ठेकेदार द्वारा मानक विहीन एवम घटिया किस्म के विद्युत मीटर व एम सी बी लगाने के कारण वह कुछ दिनों में ही खराब हो गए। लगभग साठ प्रतिशत से ज्यादा मीटर ख़राब है।मीटरों के अलावा उसमें सप्लाई हेतु लगे बटन भी बेहद घटिया क्वालिटी है।जिससे कनेक्शन होने के बाद भी गाँव के निवासी तेल का दीपक जलाकर रौशनी कर रहे है।इसके अलावा कुछ विधुत कनेक्शन किसी और के नाम से है किसी का एक घर का कनेक्शन दो नामों से है।जिसको लेकर  लेकर ग्रामीण कई बार अधिकारियों से शिकायत कर चुके।लेकिन समस्याओ का कोई निस्तारण नहीं किया प्रार्थना पत्र में प्रहलाद सिंहएश्रृंगार सिंहए हरपालसिंहएराजीव दीक्षित गजेंद्र सिंहएप्रहलाद शर्माएरविंद्र सिंहएऊधम सिंहएकल्लू बाबू जीएरामेश्वर नामदेव के हस्ताक्षर है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया