ग्राम सुरपतिपुरा में चला सफाई का फुल स्पीड मार्च
रिपोर्ट मनोज कुमार शिवहरे
माधौगढ (जालौन )। विकास खण्ड माधौगढ़ के ग्राम सुरपतिपुरा में आज ग्राम प्रधान नृपेन्द्र सिंह राजावत की उपस्थिति में रोस्टर के तहत सफाई अभियान चलाया गया जिसमें गांव की छोटी बड़ी गलियों एवं नालियों की सफाई की गई आगामी त्योहार व स्वच्छता की दृष्टि से कराये गये इस कार्य की सभी ग्रामवासियों ने ग्राम प्रधान की सराहना की जिसमें सफाई कर्मचारी , रमाकांत, रामकेश, बलवीर नरेंद्र ,कुमार, शिवप्रसाद, अरविंद कुमार, रमाकांत सहित सैकड़ों सफाई कर्मी एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें