ग्राम कुरहना आलमगीर में युवक को गोली मारकर किया घायल
अस्पताल में घायल युवक का ड़ा.इलाज करते हुए साथ मे खडी पुलिस
हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी *कोतवाल शिव गोपाल पंहुचे घटना स्थल कुछ लोगों को लिया हिरासत में कालपी (जालौन) कोतवाली कालपी क्षेत्र के ग्राम कुरहना आलमगीर मे मामूली विबाद को लेकर सुनील द्विवेदी को परिवारी जनों ने पैर में गोली मारदी जिससे गम्भीर रुप से वह घायल हो गये ! हालत गम्भीर होने पर उसे कानपुर रिफर किया है ! वही तत्काल पुलिस घटना स्थल पंहुची तथा जांच में जुट गयी है*!
जानकारी के अनुसार कोतवाली कालपी क्षेत्र के ग्राम कुरहना आलमगीर मे जानवरों की मामूली बात को लेकर सुनील कुमार द्विवेदी पुत्र रविकान्त की परिवार जनों से कहा सुनी हो गयी !उसी दौरान परिवार के लोगों ने सुनील को पैर में गोली मार दी जिससे गम्भीर रुप से घायल हो गये ! घायल को क्राइम इंस्पेक्टर उमाकान्त ओझा,एसएसआई दिनेश कुरील व उपनिरीक्षक अशोक कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे भर्ती कराया तथा हालत गम्भीर होने पर उसे कानपुर के लिए रिफर किया है ! वही घायल के भतीजे पवन द्विवेदी ने थाने मे प्रार्थना पत्र देकर परिवार के चार लोगों द्वारा गोली मारने का आरोप लगाया है ! वही घटना की जैसे कोतवाल शिवगोपाल को सूचना मिली तत्काल गांव रवाना हो गये तथा घटना की जांच में जुट गये तथा कुछ लोगों को हिरासत मे भी लिया है*!
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें