दबंग द्वारा व्यक्ति के साथ की गई गाली गलौज
मऊरानीपुर से रवि परिहार की रिपोर्ट
मऊरानीपुर- ग्राम सितोरा में एक दबंग द्वारा एक व्यक्ति के साथ गाली गलौज कर दी।पीड़ित व्यक्ति द्वारा पुलिस बुलाने पर दबंग द्वारा घर मे घुसकर मारपीट की घटना की शिकायत कोतवाली पुलिस में प्रार्थना पत्र देकर की।जानकारी के अनुसार ग्राम सितोरा निवासी अरविन्द यादव पुत्र अनंदी लाल ने कोतवाली प्रभारी को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह गुरुवार की गांव के ही कारस देव मन्दिर के पास लोगो के साथ बैठा था।तभी गांव का ही एक दबंग व्यक्ति आया ओर मेरे साथ गाली गलौज करने लगा जब मैंने गाली गलौज करने से मना किया तो उक्त दबंग ने लात घुसो से मेरी मारपीट कर दी।जिसको लेकर हमने एक सौ बारह नम्बर पर कॉल लगा कर पुलिस को बुला लिया।तब तक उक्त व्यक्ति भाग गया।पुलिस के जाते ही उक्त दबंग मेरे घर मे घुस आया और फिर से गाली गलौज कर मेरी मारपीट कर दी।पीड़ित ने उक्त दबंग के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कार्यवाही की मांग की।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें