छात्रा की दिन दहाड़े गोली मारकर की गई हत्या

पुतला जलाते हुए फोटो फोटो 


मऊरानीपुर से रवि परिहार की रिपोर्ट     


मऊरानीपुर. हरियाणा मैं फाइनल ईयर की छात्रा की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर देने के मामले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मऊरानीपुर ने हरियाणा सरकार का पुतला फूंका हत्यारों को फांसी दिलवाए जाने की मांग की।जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लोगों द्वारा उप जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन हरियाणा सरकार को भेजा साथ ही मऊरानीपुर के रानी लक्ष्मीबाई चौराहे पर हरियाणा सरकार का पुतला जलाया।ज्ञापन में उन्होंने बताया कि कुछ समय से महिलाओं के प्रति अपराधों में वृद्धि देखने को मिली है।इसके चलते हरियाणा के अग्रवाल कॉलेज बल्लभगढ़ के सामने फाइनल ईयर की छात्रा को सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिस घटना ने समाज को झकझोर कर रख दिया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा हत्या कांड की निंदा करते हुए हत्यारों को कड़ी कार्यवाही करने की मांग की गई है तथा सरकार से हत्यारों के विरुद्ध फांसी दिलाए जाने की मांग की है।प्रदर्शन में मोहित कुशवाहा जिला संयोजक,रानू खरे,सुमित लालवानी,सुनील श्रीवास्, मनोज सहित विद्यार्थी परिषद के अन्य लोग मौजूद रहे।


 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया