बुंदेल खंड के किसानो को स्वावलंबी बनाने मे सहकार भारती करेगी सहयोग
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट
जालौन। बुन्देलखण्ड किसान समृद्धि यात्रा में सहकार भारती सहयोग कर सहकारी समितियों के गठन एवम सहकारिता से स्वावलंबी गाव कैसे बने। इस हेतु लोगो को जानकारी प्रदान करेगी उपरोक्त बात आज जालौन में पुरानी नझाई में यात्रा की तैयारी को लेकर आयोजित सहकार भारती की बैठक में सहकार भारती उत्तर प्रदेश के प्रदेश महामंत्री डॉ प्रवीण सिंह जादौन ने कही उन्होंने कहा कि बहुफसली प्राकृतिक कृषि और बागवानी के माध्यम से दो एकड़ खेती तथा 2 गौवंश पालन से एक परिवार की अच्छी तरह से आत्मनिर्भर आजीविकाहो सकती है। इसमें समुचित प्रबंधन एवम स्थानीय जन सहभागिता की आवश्यकता है। सहकार भारती उत्तर प्रदेश के पैक्स प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रमुख सतीश सिंह सेंगर ने कहा कि जिले में अन्ना प्रथा पलायन, बीमारी, बेरोजगारी तथा जल संकट आदि समस्याओं के समाधान के लिये यात्रा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें अन्ना प्रथा छुट्टा गौवंश का स्थायी समाधान, एक किसान एक गाय अभियान गौमूत्र संग्रह व बायोगैस संयंत्र की। स्थापना वर्षा जल संचयन में किसानों की सहभागिता किसान उत्पादक संगठन के माध्यम से कृषि उत्पादों के प्रसंस्करण, पैकेजिंग, भण्डारण, मार्केटिंग तथा किसानों के उत्पादों को सीधे उपभोक्ताओं तक पहुँचाने की व्यवस्था
चारा बैंक व बीज बैंक की स्थापना नस्ल संवर्धन, पंचगव्य उत्पाद, बैल ऊर्जा का तकनीकी विकास के बारे में विषय विशेषज्ञ गांव में जानकारी देगे। सहकार भारती के जिलाध्यक्ष उपेन्द्र सिंह राजावत ने जनपद जालौन में यात्रा की जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 29 को विरासनी अमीटा सुढार खकसीस 30 अक्टूबर को बिरिया जायेगा। किरवाहा रामपुरा तथा 31 अक्टूबर को सिम्हरा कासिमपुर मुसमरिया तथा इटौरा में किसानों को जागरूक करेगी। सहकार भारती के सभी पदाधिकारी यात्रा में शामिल होकर सहकारिता से किसानों को होने वाले लाभ की जानकारी देगे ।बैठक में जिला संगठन प्रमुख सिया शरण व्यास जिला महामंत्री, कुंदन सिंह जिला उपाध्यक्ष, राहुल समाधियां, श्याम करन प्रजापति, अनिल प्रजापति, ब्रजेंद्र सिंह, जगपाल सिंह यादव, सत्यम मिश्रा, राम कुमार सिंह जादौन, नीलेश खरे, जितेंद्र कुमार पाण्डेय, राजेन्द्र सिंह भदौरिया आदि पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित थे। इसी के साथ सुढार सालाबाद में किसान क्लब के कार्यालय पर बुन्देलखण्ड किसान समृध्दि यात्रा पहुंची जिसमें जालौन ब्लाक के कुशल व सक्रिय किसान समलित हुये जिसमें झांसी से आये श्याम बिहारी गुप्ता जी ने कहा कि एक किसान और एक गायपर ध्यान केंद्रित कराया और जीवामृत और अमृत खाद द्वारा खेती करने के बहुत लाभ बताये साथ मे जिला पंचायत सदस्य बाबा बालक दास ने भी किसानों को जैविक खेती करने के लाभ बताये तथा सतीश सिंह सेंगर सहकार भारती के प्रदेश प्रकोष्ठ प्रमुख ने जैविक कृषि से किसानों को लाभ बताये। सहकार भारती के जिलाध्यक्ष उपेन्द्र सिंह ने सहकारिता के द्वारा किसानों के आय बढ़ाने के उपाय बताये। लक्ष्मी नारायण चतुर्वेदी ने बैठक का समापन किया। इस अवसर पर यात्रा में आये श्याम बिहारी गुप्ता झांसी सदस्य क्रषक आयोग उत्तरजिला संयोजक आशा शुक्ला दिल्ली, विष्णु प्रिया मिश्रा राऊर केला उड़ीसा, राम सागर जी बैशाली बिहार, रविन्द्र कुमार सिंह तोमर, सचिन कुशवाहा झांसी, कृष्ण मोहन चौहान दिल्ली, राघव राम तिवारी गौ सेवक शहजादपुरा, जितेन्द्र सिंह चौहान अटरिया, रास बिहारी तिवारी, आनन्द तिवारी, शिवनन्दन सिंह चौहान, आनन्द चतुर्वेदी, हरदेव सिंह सहकार भारती के पदाधिकारियों से स्वागत किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें