बारहवफात पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक तहसील सभागार में की गई आयोजित
मऊरानीपुर से रवि परिहार की रिपोर्ट
मऊरानीपुर.बारहवफात पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक तहसील सभागार में उप जिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव के अध्यक्षता मैं आयोजित की गई जिसमें पर्व को लेकर बिधुतएजलपूर्तिए सहित साफए सफाई की समुचित व्यवस्था करने के लिये सम्बंधित विभागों को दिशानिर्देश दिए गये तथा कोरोना महामारी के कारण शासन द्वारा दिए गये दिशानिर्देशों का पालन करने की अपील की गयी। बैठक में प्रशासन ने स्पष्ट किया कि पुरानी मऊ मस्जिद के पास पर्व को लेकर होने बाले कार्यक्रमों को किया जायेगाए बैठक में क्षेत्राधिकारी अभिषेक राहुलए नायब तहसीलदार अवनीश कुमारए कोतवाली प्रभारी शैलेंद्र सिंहए नंदकिशोर रावतए आसिफ वारसी मौलाना गुलाम रसूलए रफीक अहमद रायन हाफिज आसिफ रजाए हाजी तुफैल अहमद इक़बाल बारसी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें