यमुना में डूबे किशोर का शव पांच किलोमीटर दूर तैरता मिला

रिपोर्ट मनोज कुमार शिवहरे


माधौगढ जालौन। भैंस के सहारे पानी में तैरने का अभ्यास करते समय यमुना में डूबने वाले किशोर का शव 25 घंटे बाद पांच किलोमीटर दूर जालौन देवी मंदिर के निकट यमुना नदी में तैरता मिला। रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम गुढा निवासी गिरवर सिंह सेंगर का 14 वर्षीय पुत्र अंकित कक्षा 9 का छात्र था। वह अपने पिता से दूर अपने चाचा भवानी सिंह सेंगर के साथ उरई में रहकर अपनी शिक्षा दीक्षा कर रहा था लेकिन कोरोना संक्रमण काल में विद्यालय बंद रहने से वह पिछले 2 माह से अपने पिता के पास ग्राम गुढ़ा में आ गया था । कल सोमवार को अपरान्ह दो बजे शौकवश अपनी भैंस चराने के लिए यमुना नदी पर ले गया और भैंस के सहारे तैरना सीखने के प्रयास में वह यमुना नदी में डूब गया। घटना की सूचना पाकर क्षेत्राधिकारी माधौगढ़, थानाध्यक्ष रामपुरा ने देर रात तक पानी में लापता बालक अंकित की खोज कराई लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी ।आज मंगलवार को उपजिलाधिकारी माधौगढ़, क्षेत्राधिकारी माधौगढ़ तथा थानाध्यक्ष रामपुरा ने स्थानीय गोताखोरों एवं नौका चालकों की मदद से बालक की खोज कराई तो घटनास्थल से लगभग 5 किलोमीटर दूर कुठौंद थाना अंतर्गत जालौन देवी मंदिर के पास यमुना नदी के पानी में अंकित का शव तैरता हुआ । मिला पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए उरई भेजा है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया