उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में बीएलओ के साथ हुयी बैठक
फोटो नंबर दो उप जिलाधिकारी बीएलओ की बैठक करते तहसील सभागार में
मउरानीपुर से रवि परिहार की रिपोर्ट
मऊरानीपुर। तहसील सभागार में ग्राम पंचायतो के चुनाव को देखते हुए उपजिलाधिकारी अंकुर वास्तव की अध्यक्षता में एक बैठक समस्त बी एल ओ के साथ हुई।जिसमे बी एल ओ को प्रशिक्षण एवम किटे वितरण की गई कोरोना महामारी की सतर्कता बरतने के लिए एक एप्प्स लॉन्च किया गया।जो ए बी एल ओ से संबद्ध रहेगा।कार्यक्रम में बी आर सी श्याम उपाध्याय, ए बी एस ए नीतू बर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें