टीचर्स ने बीएलओ बननेे से किया साफ इंकार, बैठक भी छोड़ गए

फोटो- बीएलओज को सामग्री का वितरण करते तहसील कर्मी
कोंच से पी.डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
* पंचायत चुनाव को लेकर होना है नामावलियों का पुनरीक्षण, बीएलओज को बांटी गई सामग्री
कोंच। निकट भबिष्य में होनेे बाले पंचायत चुनावों को लेेकर निर्वाचन आयोग के निर्देश पर निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण का कार्य शुरू होने सेे पूर्व बीएलओज को जरूरी स्टेशनरी बांटी गई। मंगलवार को तहसील में कोंच एवं नदीगांव ब्लॉकों के बीएलओज की बैठक लेनेे जैसे ही अधिकारी पहुंचे बैसेे ही बीएलओ बनाए गए शिक्षकों नेे बैठक का बहिष्कार कर दिया और बीएलओ बनने सेे साफ इंकार करते हुए वहां से चलेे गए। बाद में शिक्षकों ने अपने फैसले को लेकर एक ज्ञापन भी एसडीएम अशोक कुमार को दिया जिसमें उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009 में एवं मुख्य सचिव उप्र जावेद उस्मानी सहित तमाम आदेशों में यह साफ है कि कुछ जरूरी सेवाओं को छोड़ कर अन्य कार्यों में उनकी ड्यूटी नहीं लगाई जा सकती है अत: बीएलओ सेे उनकी ड्यूटी हटाई जाए। अधिकारियों नेे अन्य बीएलओज को निर्देश दिए कि नामावलियों को किस तरह सेे दुरुस्त करना हैै। उन्हें स्टेशनरी का भी वितरण कर दिया गया। एसडीएम अशोक कुमार ने बताया कि शिक्षकों को लेेकर जिला स्तर पर होने बाली बैठक में निर्णय लिया जाएगा। इस दौरान तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा, नायब तहसीलदार संजय आदि मौजूद रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया