सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में तैनात महिला चिकित्सक पर प्राइवेट मरीज देखे जाने को लेकर दिया शिकायती पत्र
मउरानीपुर से रवि परिहार की रिपोर्ट
मऊरानीपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊरानीपुर में तैनात एक महिला चिकित्सक पर अस्पताल में मरीज न देखने तथा प्राइवेट प्रैक्टिस करने का आरोप लगाते हुए उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की गई। जानकारी के अनुसार श्रीमती मीना श्रीवास पत्नी अशोक कुमार ने उपजिलाधिकारी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि बुधवार की सुबह 10:30 बजे जब वह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात एक महिला चिकित्सक के पास पहुँची तो उक्त चिकित्सक ने सरकारी अस्पताल में न देखने तथा पास स्थित प्राइवेट नरसिंग होम में दिखाने की बात कही जब महिला मरीज ने अपनी गरीबी का बास्ता देकर रुपये न होने की बात कही तो महिला चिकित्सक द्वारा अभद्रता की गई।प्रार्थना पत्र में महिला चिकित्सक द्वारा प्राइवेट नर्सिग होम चलाने तथा मरीज के साथ अभद्रता करने के मामले की जांच कर कार्यवाही करने की मांग की
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें