राशन के चावल की कालाबाजारी पर लिखा गया मुक़द्दमा


रिपोर्ट मनोज कुमार शिवहरे


माधौगढ़। सरकारी राशन वितरण प्रणाली के अंतर्गत बंटने वाले चावल की कालाबाजारी पर पूर्ति निरीक्षक की तहरीर पर 72 घंटे बाद गोहन थाना में तीन लोगों के ख़िलाफ़ मुक़द्दमा लिखा गया। 27 सितंबर को नावर से कालाबाजारी कर चावल ले जाते समय पिकअप गाड़ी को गोहन पुलिस ने पकड़ लिया था। जिसमें मौके से कन्हैया,पिकअप मालिक जाहिद और चालक श्याम सिंह को हिरासत में लिया गया था। गाड़ी में 42 बोरी चावल मिला हुआ था। जोकि आम लोगों से फुटकर तौर पर ख़रीद कर बेंचने के ले जाया जा रहा था। सूचना पर पूर्ति निरीक्षक कमल सिंह ने घटना के दो दिन बाद कन्हैया लाल पुत्र ब्रजमोहन निवासी बिरिया,मनोज मिश्रा और देव सिंह निवासी माधौगढ़ के ख़िलाफ़ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मुक़द्दमा पंजीकृत कर दिया गया है। पुलिस ने पकड़े गए लोगों को छोड़ दिया है जबकि गाड़ी को नहीं छोड़ा गया। पूरे मामले पर पूर्ति निरीक्षक कमल सिंह कुशवाहा का कहना है कि चावल की कालाबाजारी करने वालों के नाम स्पष्ट होने से उनके ख़िलाफ़ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया