रामलीला की अनुमति मिलने पर कलाकारो मे खुशी की लहर
फोटो परिचय बेठक कर खुशी जताते रंगकर्मी
*प्रदेश के मुख्यमंत्री का किया आभार,जताई प्रशन्नता
*सरकार की गाइड लाइन का किया जायेगा पालन
जालौन।प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा दशहरा पर रामलीला के मंचन की अनुमति दिये जाने पर रामलीला कलाकारो मे खुशी की लहर सभी ने मुख्यमंत्री को दिया धंयबाद।प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दशहरा पर्व पर रामलीला के आयोजन की अनुमति दिये जाने पर रामलीला के कलाकारो मे खुशी की लहर दौड गयी।उन्होने मुख्यमंत्री को धंयबाद देते हुये कहा कि कोरोना संकट काल मे रोज कमाने खाने बाले रामलीला कलाकार भुखमरी की कगार पर पहुच गये थे।बुंदेलखंड रंगकर्मी संरक्षक संघ जालौन के तत्वाधान में बिरिया खेडा सरकार हनुमान मंदिर पर समस्त कलाकारों की बैठक संपन्न हुई जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार का आभार प्रदर्शित किया गया जिन्होंने आयोजन की अनुमति प्रदान की और साथ में संगठन के सभी कार्यकर्ताओं ने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी की लीला का मंचन करने का संकल्प लिया साथ में निर्णय लिया की मर्यादा पूर्वक श्री राम जी की लीला का मंचन होगा सरकार की गाइडलाइन का भरपूर पालन किया जाएगा संगठन को मजबूत करने के लिए सब लोग एक अभियान चलाकर कलाकारों को संगठित करेंगे एवं धर्म एवं संस्कृति के प्रचार प्रसार में कार्यरत हो जाएंगे संघ के अध्यक्ष सोबरन परदेसी उपाध्यक्ष उमेश दुबे सचिव डॉ वीरेंद्र त्रिपाठी कोषाध्यक्ष पंडित प्रयाग गुरु उप कोषाध्यक्ष वीरू परवाना साथ में कमलेश शुक्ला सीपू पाराशर राकेश मंदाकिनी प्रेम किशोर पटेल रोहित रामजी हमीरपुर धर्मेंद्र राम जी झांसी दीपक पटेरिया काजल रानी देवगांव मनोज तिवारी काजू राम जी विवेक मिश्रा राम जी आदि रंगकर्मी उपस्थित रहे संस्थापक राम बिहारी रसिक जी ने सबका आभार प्रदर्शित किया अध्यक्षता पंडित श्यामाचरण नगाइच एवं संचालन उमेश दुबे के द्वारा किया गया
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें