पुलिस ने चेकिंग के दौरान 56 वाहनों का चालान किया
मउरानीपुर से रवि परिहार की रिपोर्ट
मऊरानीपुर। नगर एवं देवरी घाट पुलिस चौकी पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान 56 वाहनों का चालान किया
जानकारी के अनुसार झांसी खजुराहो राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा बॉर्डर की देवरी घाट पुलिस चौकी पर दोपहिया वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें बाइक वाहन चालक मुंह में मास्क ना लगाकर चलने से पुलिस ने 11 बाइक चालकों के चालान काटे। इस मौके पर चौकी प्रभारी शोभित कटियार, अनीश गुप्ता, आशीष प्रताप सिंह, अनिल पटेल, आशीष द्विवेदी आदि शामिल रहे। इसी क्रम में मऊरानीपुर कोतवाली पुलिस ने निरीक्षक नयन सिंह के नेतृत्व में नगर के मुख्य चौराहों पर दोपहिया वाहनों की सघन चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें संदिग्ध वाहनों का चालान किया गया। चेकिंग अभियान के दौरान 45 दोपहिया वाहनों के चालान काटे गए और ₹4500 रुपये शमन शुल्क के रूप में वसूले गये। इस मौके पर एसआई अश्वनी दीक्षित, शुभम सिंह बघेल सहित आदि पुलिस बल उपस्थित रहा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें