पिता को बहकाकर जमीन बेचने की शिकायत उपजिलाधिकारी से की
मउरानीपुर से रवि परिहार की रिपोर्ट
मऊरानीपुर। छोटी बहिन द्वारा पिता को बहकाकर जमीन बेचने की कोशिश को रोकने की शिकायत बड़ी बहिन ने उपजिलाधिकारी को पत्र देकर की। जानकारी के अनुसार ग्राम सकरार तहसील मऊरानीपुर निवासी श्री मति पुक्खन पत्नी हरिदास ने उपजिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव को पत्र देते हुए बताया कि मेरे पिता बाबू लाल की खेती मौजा सकरार में है।जिसे मेरी छोटी बहिन के बहकावे में आकर पिता विक्रय करना चाह रहे है।जबकि मैंने भी माता पिता की सेवा खुशामद व देखभाल कर रही है।फिर भी मेरी छोटी बहिन मेरे पिता को बहकाकर उक्त पैतृक भूमि का मेरा हिस्सा हड़पने का उद्देश्य से बेचना चाह रही है।पत्र में जमीन को विक्रय करने से रोकने की मांग की।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें