पंद्रह पंद्रह दिन भटकने के बाद भी नही बन पा रहे आधार कार्ड


मउरानीपुर से रवि परिहार की रिपोर्ट
मऊरानीपुर। शासन द्वारा आधार कार्ड को किसी भी एडविशन या सरकारी कार्यो में आवश्यक तो कर दिया।जब आधार कार्ड अनिवार्य किया तब जगह जगह केम्प लगाए गए। लोगो ने तब इसे मजाक में लिया। लेकिन आज सुविधाएं बन्द होने के कारण लोग आधार कार्ड बनवाने के लिए पंद्रह पंद्रह दिन भटकने के बाद भी उनके आधार कार्ड नही बन पा रहे है। इस समय स्कूलों कॉलेजो में आधार कार्ड लग रहे है। लेकिन जिनके आधार कार्ड नही बने थे वो आज परेसान फिर रहे है।पहले ग्रामीण बैंक में डाकखाने में तथा कुछ दुकानों को पर भी आधार कार्ड बनवाये जा रहे थे।लेकिन अब सिर्फ डाकखाने में ही आधार कार्ड बन रहे वो भी एक ही काउंटर पर जबकि सैकड़ो आदमी बड़ी सुबह से डाकखाने के बाहर खड़े हो जाते है।भूखे प्यासे पूरे दिन खड़े होने के बाद उन्हें नम्वर दिया जाता है कि किस तारीख में बनना है।अकेले डाकखाने में बनने से डाकखाने के कर्मचारी भी भीड़ के कारण परेसान रहते है।लोगो ने मांग की आधार कार्ड बनवाने के लिए ओर भी अन्य स्थान नियुक्त किये जायें।ताकि लोगो को परेशानी न हो।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया