नई शिक्षा नीति पर राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य का चला वेबिनार कार्यक्रम







रिपोर्ट मनोज कुमार शिवहरे
माधौगढ़। शिक्षा की नीति को बदला जाए और शिक्षाविदों में हलचल न हो ऐसा संभव नहीं। इसी क्रम में नई शिक्षा नीति 2020 पर परिचर्चा के लिए राजकीय इंटर कॉलेज बंगरा के प्रधानाचार्य व ऑनलाइन शिक्षण मोनिटरिंग के अनुश्रवण हेतु जिलाधिकारी द्वारा नामित नोडल अधिकारी जयदेव नगायच के प्रयास से रामपुरा, माधौगढ़, नदीगांव व कोंच के विभिन्न नोडल अधिकारियों,प्रधानाचार्यों, शिक्षकों के सहयोग व समन्वय से एक वेबीनार का आयोजन किया गया। इस बेविनार में नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत किए जा रहे परिवर्तनों, बारीकियों पर विस्तार से चर्चा की गई। वेबीनार को संबोधित करते हुए जयदेव नगायच ने कहा कि नई शिक्षा नीति 2020 में छात्र-छात्राओं पर बोर्ड परीक्षा के भार को कम किया जाना,ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन में मल्टीपल एंट्रेंस एंड मल्टीपल एग्जिट सिस्टम को लागू किया जाना,जिसके तहत बीच में पढ़ाई छोड़ देने वाले छात्र-छात्राओं को विशेष लाभ दिया जाना शामिल है, जोकि बहुत अच्छा प्रावधान है। शिक्षा पर  सरकारी व्यय पूर्व के 4.43% से बढ़ाकर 6% किए जाने का लक्ष्य सरकार की शिक्षा को महत्व देने की मंशा को दर्शाता है। 10 +2 को खत्म कर 5 + 3 + 3 +4 सिस्टम को लागू किया जाना, छठवीं कक्षा से ही रोजगार परक ,कौशल विकास से युक्त और व्यवसाय शिक्षा पर जोर दिया जाना बहुत ही सकारात्मक पहल है। छात्र-छात्राओं में रटने की प्रवृत्ति को खत्म करना, प्री प्राइमरी के लिए नया पाठ्यक्रम तैयार करना, एम फिल डिग्री को समाप्त करना, उच्च शिक्षा में विभिन्न संस्थाओं के स्थान पर एक ही रेगुलेटरी बॉडी की स्थापना, ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा देना ,कला संगीत शिल्प खेल योग आदि विषयों को प्रमुख विषयों के रूप में पाठ्यक्रम में शामिल किया जाना इस नई शिक्षा नीति को रुचिकर  व प्रभावशाली बनाता है। शिक्षा के  वैश्वीकरण के लिए विदेशी यूनिवर्सिटी को भारत में कैंपस खोलने की अनुमति एवं स्कालरशिप पोर्टल के विस्तार की अनुमति देना भी एक सकारात्मक कदम है। वेबीनार में सुरेश कुमार निरंजन प्रधानाचार्य श्री समर सिंह इंटर कॉलेज रामपुरा,डॉ मनीष दुबे प्रधानाचार्य जिला परिषद इंटर कॉलेज नदीगांव,गोविंद वर्मा, सेवानिवृत्त शिक्षक राघवेंद्र सिंह सेंगर एवं अन्य विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों ने अपने विचार रखे।


 

 



 



 









टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया