नावालिग काम करने वाले लोगो के खिलाफ चलाया गया अभियान
मउरानीपुर से रवि परिहार की रिपोर्ट
मऊरानीपुर। दुकानों पर नाबालिक काम कराने वालों के खिलाफ शासन ने अभियान चला रखा है। 1 सितंबर से शुरू हुए इस अभियान की जानकारी दुकानदारों को उस समय हुई जब जिला श्रम अधिकारी ने नगर के बाजार में जाकर दुकानों पर काम करने वालों का निरीक्षण किया। इसके चलते बाजार में हड़कंप मच गया। इस मौके पर जिला श्रम अधिकारी डी पी अग्रहरी ने बताया कि मऊरानीपुर में निरीक्षण के दौरान आठ दुकानों पर मासूम बालक काम करते पाए गए। इन प्रतिष्ठान मालिकों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। जिसमें ₹20 हजार रुपये जुर्माना तथा 2 साल की सजा का प्रावधान है। दुकानों पर काम करते हुए पाए गए बालकों के परिवार से संपर्क कर उनके पुनर्वास उत्थान की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि मिस्त्रीओ का काम करने वाले छोटे बच्चों को भी चिन्हित किया गया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें