कुठौंद पुलिस को मिली बडी सफलता 1किलो300ग्राम गांजा तथा एक कट्टा दो जिंदा कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट
जालौन। कुठौंद पुलिस को एक बार फिर मिली बडी सफलता एक किलो तीन सौ ग्राम गांजा तथा एक कट्टा के साथ दो जिदा कारतूस के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक डाक्टर यशबीर सिह,अपर पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय आनंद के कुशल निर्देशन में कुठोंद थाना क्षेत्र के हदरुख चौकी प्रभारी दिव्य प्रकाश तिवारी ने एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये अभियुक्त के पास से करीब एक किलो तीन सौ ग्राम अवैध गांजा और एक अदद तमंचा और दो कारतूस बरामद किये। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार किए गये अभियुक्त का नाम अजय कुमार उर्फ मिंटू रैदास पुत्र अबधविहारी निवासी ग्राम बिचौली थाना कुठोंद जनपद जालौन बताया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के खिलाफ पहले से ही जनपद के विभिन्न थानों में कई अपराधिक मामले दर्ज हैं। इसी के साथ गिरफ्तार किए गये अभियुक्त के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें