कोतवाल ने चौकीदारों के साथ बैठक में कर्तव्य पालन की दी सीख
रिपोर्ट मनोज कुमार शिवहरे
माधौगढ़ (जालौन)। प्रभारी निरीक्षक बीएल यादव ने ग्राम के चैकीदारों के साथ मीटिंग की मीटिंग के दौरान चैकीदार कुछ अलग अन्दाज सर पर लाल साफे में दिखे हालांकि यदि देखा गाये तो गॉव में चैकीदारों की भूमिका अहम मानी जाती है सुरक्षा के लिजाज से चैकीदार यदि अपनी ड्यूटी बखूबी अदा करे तो ग्राम पंचायत में अवैध शराब की बिक्री , चोरी , जुआ , सट्टा अन्य अवैध कामों की जानकारी पुलिस तक मुहाइया करा सकते जिससे पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार कर हिरासत में ले सकती है इंस्पेक्टर बीएल यादव ने चैकीदारों को उनकी ड्यूटी का बखूबी निर्वहन करने का ढंग बताया साथ ही लाल साफे का महत्व भी समझाया उन्होने कहा कि आगामी पंचायती चुनाव में चैकीदारों की अहम भूमिका रहेगी साथ जुआ , अबैध शराब की बिक्री , व जनता के बीच में अराजकता का माहौल बनाने वाले अराजकतत्वों पर निगरानी रखें व पुलिस को इत्लाह करें इसी दौरान कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सभी चैकीदारों को मास्क वितरण किये गये।
फोटो परिचय---
चौकीदारों की बैठक लेते कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बीएल यादव।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें