कोरोना संकट काल मे गरीबो को भोजन साम्रगी की समाजसेवियो द्वारा सहायता किये जाना सराहनीय कदम---चेयरमेन गिरीश गुप्ता
फोटो भोजन किट बितरण करते
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट
जालौन। कोरोना महामारी और लाॅक डाउन के बीच काम न मिलने से लोगों को परेशानी हुई है। इस परेशानी को दूर करने के लिए नगर के प्रतिष्ठित समाजसेवी व माईसेम द्वारा ग्राम पंचायत कुँवरपुरा व मजरा नारायणपुरा में 60 परिवारों को राशन किट उपलब्ध कराया जाना सराहनीय है। यह बात नगर पालिका अध्यक्ष गिरीश गुप्ता ने कही। नगर के प्रतिष्ठित समाजसेवी विनय माहेश्वरी व अरूणकांत द्विवेदी द्वारा माईसेम के सहयोग से विद्यालय पर कुँवरपुरा व नारायणपुरा के बुजुर्ग व वृद्ध 60 परिवारों को राशन सामग्री की किट का वितरण किया गया। राशन किट को पाकर मेहनत व मजदूरी करने वाले परिवारों के चेहरे खिल गए। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष जिलाध्यक्ष गिरीश गुप्ता ने कहा कि निर्बध व निर्धन तबका जो लाॅकडाउन व कोरोना महामारी के चलते प्रभावित हुआ है। उनके लिए इस प्रकार का सहयोग वाकई सराहनीय है। इस मौके पर कृष्ण कुमार द्विवेदी(नन्ना चाचा),यशोदानन्दन शुक्ला,रमेश तिवारी, ग्राम प्रधान गोविंद सिंह, रामकुमार शुक्ला,राजेन्द्र तिवारी,विनय द्विवेदी, राजेश द्विवेदी,शैलेन्द्र निरजंन, विवेक कुमार,योगेंद्र कुमार तिवारी,पुरुषोत्तम मिश्रा,रज्जन पटेल, आदि मौजूद रहे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें