कोंच संक्षिप्त समाचार.......
कोंच से पी.डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
रामलीला की आम बैठक आज
कोंच। कोंच रामलीला समिति के मंत्री संजय सोनी ने बताया हैै कि रामलीला के आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करने के लिए रामलीला के विभिन्न आयामों सेे जुड़े लोगों की आम बैठक 30 सितंबर बुधवार को शाम 5 बजे रामलीला भवन पर आहूत की गई है। उन्होंने बताया कि बैठक मेें रामलीला की सभी उप समितियों का गठन भी किया जाएगा और कोविड को देखते हुए यह भी तय होना हैै कि रामलीला मंचन का स्वरूप क्या होगा। उन्होंनेे सभी लोगों सेे समय पर उपस्थित होने का आग्रह किया है।
चबूतरे बनाकर अतिक्रमण करने का लगाया आरोप
कोंच। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अटा निवासी गोविंदसिंह, रामखिलौने, कमलेश आदि ने मंगलवार को एसडीएम अशोक कुमार को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि गांव में कई लोगों ने अपने अपने घर के बाहर चबूतरे आम रास्ते पर बना लिए हैं जिससे ग्रामीणों को आवागमन में असुविधा हो रही है। उन्होंने अतिक्रमण कारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। एसडीएम ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने के आदेश जारी कर दिए हैं।
आपस में विवाद करने पर पुलिस ने की कार्यवाही
कोंच। खेड़ा चौकी प्रभारी सुदीश यादव ने मंगलवार को ग्राम भेंड़ में किसी बात को लेकर आपस में लड़ाई झगड़ा कर रहे संदीप पुत्र अमर सिंह, श्रवण पुत्र लच्छीराम, निर्मल पुत्र प्रभुदयाल व सुरेन्द्र पुत्र गंगाचरण को मौके पर जाकर पकड़ लिया और शांति भंग में कार्रवाई कर दी।
कोंच। ग्राम पचीपुरा खुर्द निवासी बलराम पुत्र चतुर्भुज ने मंगलवार को एसडीएम अशोक कुमार को प्रार्थनापत्र देते हुए बताया कि वह आराजी संख्या 190 में रकबा 0.774 पर व आराजी संख्या 747 में रकबा 0.393 पर मालिक काबिज है और उसका नाम खतौनी में दर्ज है लेकिन गांव के ही राजाराम, हरनाम, नथू, राजपाल आदि उसकी आराजी में खड़े पेड़ काटकर उक्त आराजी पर अपना मकान बनाना चाहते हैं तथा उसकी आराजी को ग्राम समाज की आराजी बता रहे हैं। बलराम ने बताया कि उपरोक्त लोग दबंग हैं और लड़ाई झगड़ा करने पर आमादा हैं। बलराम ने एसडीएम से कार्रवाई करने की मांग की है।
लेखपाल को हटाने की मांग की
कोंच। नदीगांव विकास खंड के ग्राम गोबर्धनपुरा निवासी राममनोहर पुत्र रामनाथ ने मंगलवार को एसडीएम अशोक कुमार को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि गांव में स्थित आराजी को लेकर विपक्षी लोगों से उसका न्यायालय में मुकदमा चल रहा है लेकिन गांव में पदस्थ लेखपाल सांठगांठ कर फर्जी अभिलेखों के आधार पर उक्त विवादित आराजी विपक्षी लोगों के नाम दर्ज कराना चाहता है और अनावश्यक लड़ाई झगड़े की स्थिति उत्पन्न कर रहा है। राममनोहर ने एसडीएम से उक्त लेखपाल की जांच कराकर उसका स्थानांतरण किए जाने की मांग की है।
तमंचे के साथ युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कोंच। कोतवाली पुलिस ने तमंचा व जिंदा कारतूस समेत एक युवक को गिरफ्तार किया है। सुरही चौकी प्रभारी मदन पाल ने हमराही सिपाही के साथ मिलकर मंगलवार को सुबह करीब 10 बजे मुखबिर की सूचना पर घुसिया रोड पर संदिग्ध अवस्था में खड़े मोहम्मद वसीम पुत्र मोहम्मद सफी निवासी भगत सिंह नगर को पकड़ लिया। पुलिस ने जामातलाशी में वसीम के पास से 315 बोर का तमंचा व 1 जिंदा कारतूस बरामद कर उसके खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें