किसान काग्रेस अध्यक्ष की अध्यक्षता में कृषि अध्यादेश बिल को लेकर की गई चर्चा


मउरानीपुर से रवि परिहार की रिपोर्ट
मऊरानीपुर। किसानों की एक बैठक गल्ला मंडी परिसर में किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिवनारायण सिंह परिहार की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें कृषि अध्यादेश बिल के मुद्दे पर चर्चा की गई। किसानों का कहना था कि यह कृषि अध्यादेश बिल किसानों के साथ छलावा व एक काला कानून हैं। और यह कृषि अध्यादेश भारतीय कृषि व्यवस्था को पुनः ईस्ट इंडिया कंपनी किबराज की ओर अग्रसर कर उनके शोषण अमलीजामा पहनाया जा रहा है। इस मोके पर किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार ने कहा कि यह बिल किसानों के लिए बिल्कुल नई व्यवस्था है। जिसमें अब आढतिया व्यवस्था समाप्त हो गई है। और अब इनके स्थान पर बड़े बड़े ठेकेदार या उद्योगपति होंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी एवं प्राकृतिक आपदा से परेसान किसानों को उबारने के लिए केंद्र सरकार को किसानों के कर्ज माफ करने, फसलों का बाजिव दाम देकर खरीदने जैसे कदम उठाना चाहिए थे। किसानों ने बैठक में सरकार को चेतावनी दी कि अगर किसान विरोधी अध्यादेश शीघ्र वापिस नही लिया गया तो क्रमबद्ध तरीके से आंदोलन शुरू किया जाएगा। बैठक में उमेंश तिवारी, कैलाश राय, कालूराम, घनेंद्र कुशवाहा, हनुमत सहाय मिश्रा, नीरज मिश्रा, धनाराम चौबे, रतीराम, अशोक साहू, अंकित दुबे, मानसिंह, कुंज विहारी, शेखर राज बड़ौनिया, बबलू कौशिक, रामचरण, रामाधार निषाद, हरीशचंद्र मिश्रा, प्यारेलाल बेधड़क, नंदराम सिंह खंगार सहित आदि किसान उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया