किसान बिल किसानों की बर्बादी के लिए लाई है सरकार-एमएलसी

फोटो- पत्रकारों से बात करती एमएलसी रमा आरपी निरंजन
कोंच से पी.डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
कोंच। सपा की विधान परिषद् सदस्य रमा आरपी निरंजन ने मंगलवार को नहर निरीक्षण भवन में पत्रकारों सेे कहा, केन्द्र सरकार किसान बिल किसानों की बर्बादी के लिए लाई है। सपा इन बिलों का विरोध करती रहेगी। उन्होंने कहा कि ये बिल किसान को कारपोरेेट घरानों का गुलाम बना देंगे और किसान अपनी समस्या लेकर कोर्ट जाने तक का अधिकार गंवा बैठा है।
सपा कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनने कोंच आईं एमएलसी रमा आरपी निरंजन ने कहा कि मौजूदा सरकार कानून और व्यवस्था पर सेे अपनी पकड़ खो चुकी है, राज्य में हत्याओं का सिलसिला लगातार जारी हैै और उन्हें यह कहनेे में भी कोई गुरेज नहीं है कि वर्ग बिशेष को टारगेेट किया जा रहा है। भ्रष्टïाचार और बेेरोजगारी अपने चरम पर है लेकिन इन समस्याओं की तरफ सेे जनता का ध्यान भटकानेे के लिए कोविड को हथियार बनाया जा रहा है। किसान बिलों को लेकर कांग्रेस की तरह सपा सडक़ों पर कब आएगी, के सवाल पर रमा आरपी ने कहा कि अगर पार्टी आला कमान का आदेश होगा तो सपा कार्यकर्ता सडक़ों पर आकर आंदोलन छेेडऩेे सेे भी पीछेे नहीं हटेेंगेे। कोंच-पचीपुरा के अधबने रोड को लेकर उन्होंनेे कहा कि लोक निर्माण मंत्री से उनकी बात हुई हैै औैर उन्होंनेे शीघ्र ही बजट जारी करनेे का भरोसा दिया है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया