जनपद के नोडल अधिकारी ने सीएचसी कालपी का किया निरीक्षण देखी व्यवस्थायें
फोटो-नोडल अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण करते हुए
*हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी
* आला अधिकारियों के साथ जौधर पुल व तिगडे़श्वर मार्ग का किया निरीक्षण
कालपी (जालौन) उ.प्र.के परिवहन आयुक्त व जनपद के नोडल अधिकारी धीरज साहू ने मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कालपी व जौधर नाले में निर्माणाधीन पुल व तिगडे़श्वर मार्ग का अवलोकन किया।इस दौरान जनपद के आला अधिकारी मौजूद थे।*उ.प्र.के परिवहन आयुक्त उत्तर प्रदेश शासन/जनपद के नोडल अधिकारी धीरज साहू ने अपने दो दिवसीय जनपद कार्यक्रम के दूसरे दिन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कालपी पहुचे जहां उन्होंने कोविड 19 से सम्बंधित जांच की जानकारी ली तथा अस्पताल की साफ-सफाई व दवाई वितरण व स्टाक की जानकारी ली।इसके अलावा गर्भवती महिलाओं के बार्ड व पुरूष बार्डो का अवलोकन किया तथा वहां मौजूद मरीजों से भी वार्ता करने के बाद आवश्यक दिशानिर्देश दिये।इससे पूर्व उन्होंने जौधर नाले पर निर्माणाधीन पुल व तिगडे़श्वर मार्ग व पुलिया का अवलोकन किया।*
*इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रशान्त कुमार,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा०अल्पना बरतिया,उपजिलाधिकारी/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जयेन्द्र कुमार, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिवगोपाल सिंह,नायव तहसीलदार राजेश पाल,सीएचसी कालपी के डा०शेख,आई टैकनिशियन हरचरन सहित आला अधिकारी मौजूद थे।*
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें