‘हत्यारों को फांसी दो’ के नारों के साथ मांगा न्याय, दिए गए ज्ञापन
फोटो- हाथरस कांड को लेकर एसडीएम को ज्ञापन देतेे सपाई एवं
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ता
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
कोंच। हाथरस में एक बेटी के साथ हुई दरिंदगी को लेकर लाल हुए विभिन्न संगठनों नेे बुधवार को ‘हत्यारों को फांसी दो’ के नारों के साथ प्रदर्शन किया और राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को दिए। प्रदर्शन करने बालों में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् और समाजवादी पार्टी प्रमुख हैं। एबीवीपी नगर अध्यक्ष राजेन्द्र द्विवेदी व उपाध्यक्ष अमरेन्द्र दुवेे की अगुवाई में परिषद् के दर्जनों कार्यकर्ता नारेबाजी करतेे हुए तहसील परिसर पहुंचे और राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम अशोक कुमार को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि हाथरस की घटना ने समूची मानवता को शर्मसार किया हैै और इस स्थिति नेे महिलाओं औैर बच्चियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े किए हैं। इस जघन्य कांड को अंजाम देने बालों को सरेेआम फांसी पर लटकाया जाए ताकि दोबार से इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने की हिमाकत कोई और न कर सके। इस दौरान अनुज गुप्ता, आशीषकुमार, रोहितप्रताप सिंह, सचिन यादव, ऋषि त्रिपाठी, हर्षित तिवारी, दीप गुप्ता, निखिल गुप्ता, आशुतोष गुप्ता, शत्रुघ्न, अभिषेक, प्रियांशु, निखिल सोनी, अमन, पंकज शिवहरे आदि मौजूद रहे। सपाइयों ने भी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष प्रतिपालसिंह गुर्जर व नगर अध्यक्ष छोटू टाइगर, अनुसूचित प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष नरेन्द्र आगवान की अगुवाई मेें हंगामी प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कहा, योगी सरकार मेें महिलाओं औैर बेटियों की आबरू सुरक्षित नहीं हैै, ऐसी सरकार को एक क्षण भी सत्ता में बनेे रहने का अधिकार नहीं है। सपाइयों नेे भी हैवानों को कठोरतम दंड दिए जाने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। इस दौरान संजीव तिवारी, सचिन यादव दाऊ, नसीम अहमद, दीपू पेंटर, अनिकेत, शिवा, कमलेशदेवी, जनक, राज, डॉ. शिवम यादव, अखिलेश, संजीव, इमरान सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें