एक सप्ताह से ट्रांसफार्मर के खराब होने से ग्रामीणजन परेशान


राहुल मिश्रा की रिपोर्ट


ग्रामीणजनों के शिकायत किये जाने के बाबजूद भी नही की गयी कोई कार्यवाही


उरई जालौन। ग्राम सैदनगर में गवर्मेंट इंटर कॉलेज के पास 100 केवीए का ट्रांसफार्मर पिछले एक सप्ताह से खराब है जिससे ग्रामीणों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। विद्युत आपूर्ति एक सप्ताह से ठप होने के कारण गांव में पानी का संकट गहरा गया है। ग्राम सैदनगर में जीआईसी के पास लगे 100 केवीए का ट्रांसफार्मर 1 सप्ताह पहले जोरदार आवाज के साथ डैमेज हो गया जिस कारण बिजली आपूर्ति पूरी तरह बंद हो गयी। लाइनमैन द्वारा ट्रांसफार्मर के खराब होने की सूचना एट सबस्टेशन में तैनात जे०ई० जितेन्द्र देव वर्मा को दी गई लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई जिस कारण ग्रामीण विद्युत उपभोक्ताओं में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों द्वारा उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के पोर्टल पर ट्रांसफार्मर डैमेज होने की ऑनलाइन शिकायत भी की गई लेकिन विभाग द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। ट्रांसफार्मर फुँकने से गांव में पानी की किल्लत बढ़ गई है और लोग बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं। राहुल मिश्रा, मौनी पटैरिया, आदित्य शर्मा, हर्ष मिश्रा, मोहित यादव, श्याम करन, अभय दीक्षित आदि ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारियों से तत्काल ट्रांसफार्मर बदलवाने की मांग की है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया