देश की बड़ी तहसील होने के बाबजूद भी नही दिख रही जिला बनाये जाने की उम्मीद
मऊरानीपुर से रवि परिहार की रिपोर्ट
मऊरानीपुर। एक बार फिर देश की सबसे बड़ी तहसील मऊरानीपुर चुनावी वादे मऊरानीपुर को जिला बनाये जाने से वंचित नजर सी दिखाई देने लगी है लोगो को अब उम्मीद कम ही बची है कि चुनाव में किया गया वायदा पूरा हो सके।क्योंकि अगले चुनाव के वादे करने में अब 14 या 15 महीने ही बचे है।जब सभी अपने घोषणा पत्र में मऊरानीपुर को जिला बनाने का वादा करके।पिछले पंद्रह वर्षो से जिला बनाने के झूठे वादे कर भोली भाली विधान सभा की चल कपट करते चले आ रहे है सभी दल।बी एस पी शासन से लेकर भा ज पा शासन तक तीन दलों के प्रत्याशियों ने चुनाव के समय जनता से वादा कर जिला बनाने का आश्वासन दिया।लेकिन चुनाव जीतने के बाद जब भी जिला बनाने की मांग आई तो मंचो द्वारा अधिकारियों एवम खुद यही कहते नजर आए की जिला बनाने की फाइल की ओपचारिकता पूर्ण होकर शासन को भेज दी गई अब शीघ्र ही मऊरानीपुर को जिला बनाया जाएगा।लेकिन हर वर्ष मंच से सिर्फ यही आश्वासन मिलने के बाद आज तक जिला संबंधी कोई ऐसी प्रक्रिया लोगो के सामने नही आई और न ही किसी नेता ने जिला संबंधी कोई बात की।आखिर हर पंच वर्षीय में फाइल शासन तक घूमती रहती है या सिर्फ भाषणों में ही जिला बनाया जा रहा है।इसकी पोल भी खुल चुकी है कि एक अधिवक्ता द्वारा मऊरानीपुर को जिला बनाये जाने संबंधी जानकारी जन सूचना अधिकार से मांगी तो जवाब में लिखकर आया कि मऊरानीपुर जिला बनाने सम्बन्धी कोई भी प्रक्रिया नही चल रही है।इससे लोग आश्चर्य में पड़ गए कि ये चुनाव जीतने के लिए इतना झूठ बोल सकते है नेता।लेकिन जिस जिस ने जिला बनाने का झूठा वादा किया उनको विधान सभा की जनता ने जवाब भी दिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें