आवारा जानवरो के विचरण से फसलों को हो रहा नुकसान जिम्मेदार नही ले रहे रुचि
मऊरानीपुर से रवि परिहार
मऊरानीपुर। ग्रामीण क्षेत्रों के गांवों में आवारा छुट्टा जानवर विचरण करने के साथ फसलों को भारी नुकसान पहुंचा रहे है। फिर भी जिम्मेदारों द्वारा गौशालाएं बनवाने में रुचि नही ली जा रही है। जिससे विचरण करने बाले छुट्टा जानवर फसलों को नुकसान पहुंचाते रहते रहे है। जिस कारण किसानों को खेतों की चौकीदारी डेरा डालकर करनी पड़ रही है। धायपुरा, खिलारा, नयागांव, बरुआमाफ, भानपुरा, परसारा, बसरिया, पठा, पुरवा आदि ग्रामों के किसानों ने बताया कि कई बार कहने के बाद भी जिम्मेदारों द्वारा गौआश्रय केंद्र बनबाने में रुचि नही ली जा रही है। जिससे सैकड़ों की संख्या में गौ वंश गांव गांव छुट्टा घूम रहे है। और मौका लगते ही फसलों को नष्ट करते रहते है। जिस कारण फसलों की रखवाली करने के लिए किसानों को दस माह तक खेतों पर डेरा डालकर रात दिन रुक कर रखवाली करनी पड़ती है। और किसान की जरा सी नजर हटते ही रौदकर खराब कर देते है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें