आँल इंडिया जीसीए संघर्ष मोर्चा ने उपजिलाधिकारी तथा सीओ को ज्ञापन सौपा


जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट


जालौन। ऑल इंडिया जीसीए संघर्ष मोर्चा ने ज्ञापन उपजिलाधिकारी व सीओ को सौंपकर मांग की कि एजेंटों के ऊपर किए गए मुकदमे वापस लिए जाये और उनका शोषण ना किया जाये। ऑल इंडिया जीसीए संघर्ष मोर्चा के जिला सचिव रौली सिंह भदोरिया के नेतृत्व में पूरन सिंह, बृजभान सिंह, उदय भान, चंद्रशेखर, सागर, मनोज, ओम प्रकाश समेत दो दर्जन से अधिक एजेंटों ने एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी गुलाब सिंह व सीओ विजय आनंद को सौंपते हुये बताया कि जीसीए मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड में वह 15 से 20 हजार रुपये में एजेंट के रूप में काम करते थे। जिसके बदले में उन्हें एडवाईजरो द्वारा प्रोत्साहन राशि भी मिलती थी। जिसमें काफी लोगों को पैसा फस गया और कंपनी ने अपने सभी ऑफिस बंद कर दिये। जिसमें निवेशकों का पैसा फंसा हुआ है जिसके कारण निवेशक और एजेंटों के बीच आए दिन गाली गलौज व मारपीट होती रहती है। इतना ही नही कुछ एजेंटों के खिलाफ उरई जालौन कोतवाली में मामला भी दर्ज किए गए हैं जिसके ऊपर लिखे गए मुकदमे वापस लिए जाये और कंपनी की बिल्डिंग तथा केथरी मौजा में खरीदी गई जमीन प्रशासन अपने कब्जे में ले जिससे वह निवेशकों का पैसा वापस करा सके।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया