यमुना नदी मे गत दिवस आयी बाढ से मगरमच्छों की बढी आमद लोगों मे दहसत व्याप्त


परिचय- नदी के किनारे  नाले के पास शिकार के लिए बैठा मगरमच्छ

हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी


ग्रामीण क्षेत्र की अनेक बकरियों को मगरमच्छ ने बनाया अपना शिकार

तहसील कालपी के ग्राम सींगेपुर, जमलापुर, धामनी  के पास नदी के किनारे बने खोय मे ग्रामीणों ने देखे मगरमच्छ 

कालपी  (जालौन)  यमुना नदी में आई बाढ़ से क्षेत्र में दर्जनों मगरमच्छों की आमद से लोग दहशत में है !  जब चम्बल का जल स्तर बढ़ता है तो यमुना में बाढ़ आ जाती हैं इसी बाढ़ में चम्बल नदी से बड़ी बड़ी मछली तथा मगरमच्छ आ जाते है।जिसका उदाहरण 27 अगस्त को यमुना नदी के किनारे एक साथ तीन मगरमच्छ दिखाई दिये थे जिससे क्षेत्र के लोगों मे  भय व्याप्त है !  सोमबार को तहसील कालपी के ग्राम  सींगेपुर, जमलापुर,धामनी के ग्रामीणों को मगरमच्छ दिखने से दहशत व्याप्त है। नून नदी से जुड़े सींगेपुर जमलापुर के पास से निकले मलंगा नाला मैं मगरमच्छ आ जाने से  किसानों की अनेक बकरियां निगल गया है ! जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है क्योंकि किसानों की कई बकरियों को निगल चुका है ! तथा नाले के किनारे देखा गया है जिसकी सूचना ग्रामीणों ने वन क्षेत्राधिकारी जालौन को दी है! गत दिवस यमुना नदी में बाढ़ आ जाने की वजह से नून नदी से जुड़े कोच मलंगा नाला मैं चार-पांच दिन पहले से एक मगरमच्छ आ गया है ! जिसे ग्रामीणों ने बताया कि 5 दिन पहले धामनी निवासी दुर्गा चरण कुशवाहा की बकरी नाले के किनारे चारा चर रही थी अचानक मगरमच्छ ने झपट्टा मारा और उसे निगल लिया 2 दिन पहले सीगेपुर निवासी  नत्थू पाल की बकरियां नाले के ऊपर चर रही थी जिसमें उसकी एक बकरी को निकल गया इसके अलावा जमलापुर के गंगा पाल के कुत्ते का शिकार कर लिया शिकारी मगरमच्छ के भय से आसपास  के गांव में दहशत व्याप्त हो गई है कोई भी चरवाहा नाले की तरफ अब अपने जानवर नहीं ले जा रहे हैं सींगेपुर निवासी बृजभान व मुकेश ने बताया कि रविवार की शाम को मगरमच्छ को नाले के ऊपर घास में देखा गया जिससे वह छोटे बच्चों व आदमियो पर कभी भी हमला कर सकता है ! वही  जालौन वन क्षेत्राधिकारी रविंद्र सिंह भदौरिया ने बताया की ग्रामीणों ने सूचना दी है यह पानी में रहने वाला जानवर है बड़ी नदियों से बारिश के समय छोटे नालों में आ जाता है पानी जैसे ही घटेगा तो यह वापस चला जाएगा ग्रामीणों को सावधान रहने के निर्देश दिए गए हैं वन विभाग की टीम को गांव भेजा गया है लेकिन अभी तक मौके पर नही पहुची है।*

 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया