वृद्ध महिला का शव संदिग्ध परिस्थियों में बंद कमरे में मिला


मउरानीपुर से रवि परिहार की रिपोर्ट


मऊरानीपुर। कोतवाली क्षेत्र बम्होरी गांव में रविवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गयी। जब घर का सामान बाहर फैला मिला और वृद्ध महिला का शव संदिग्ध परिस्थियों में बंद कमरे में मिला। मोके पर पहुचीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मौका मुआयना किया ओर जांच शुरू कर दी।जानकारी के अनुसार ग्राम बम्होरी में रविवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गयी। जब ग्राम बम्होरी निवासी फुलिया पत्नी श्यामलाल कुशवाहा (70) का शव बन्द कमरे में पड़ा मिला। और घर का सामान बाहर मिला। परिजनों का आरोप है कि अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। तथा वृद्ध महिला द्वारा विरोध करने पर उसकी हत्या कर दी गयी। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा भी यही कयास लगाया जा रहा है।  घटना की सूचना मिलते ही मोके पर पहुँचे कोतवाली प्रभारी संजय गुप्ता व पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिषेक कुमार राहुल ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।वही उक्त प्रकरण में पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिषेक कुमार राहुल ने बताया कि पूरे प्रकरण की बारीकी से जांच की जाएगी और जांच के बाद ही उचित कार्यवाही की जाएगी।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया